फिल्म जगत

हिन्दी और इंग्लिश भाषा में होगा महुआ घटवारिन रिलीज…

अरुनुज फिल्म्स दिल्ली द्वारा फिल्म्स ” महुआ घटवारिन ” का मुहूर्त जाह्नवी चौक जय मंगल टोला राधोपुर में किया गय।  फिल्म लेखक शीतांशु अरुण हैं और इस फिल्म का निर्देशन अनुज कुमार रॉय कर रहे हैं। अनुज बरारी, भागलपुर के रहने वाले हैं।  इस फिल्म को अंगिका के अलावा हिंदी और इंग्लिश भाषा में रिलीज़ किया जाएगा। अंग प्रदेश के कई लोक गाथाओं में से एक हैं ” महुआ घटवारिन ” यह दंत कथाओं पर आधारित हैं। 

बिहार के अलावा इस फिल्म में विभिन्न  राज्यों के कलाकार हैं जिसमें आसाम, हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश और झारखण्ड से हैं। इस फिल्म में मुख्य कलाकार अनन्या सिंह सूर्यवंशी, सागर सिंह और तारिका जैन हैं सह कलाकार के तौर पर चारु शर्मा, शीतांशु अरुण और सूरज आंनद हैं।

डायरेक्टर ऑफ़ फोटोग्राफी में जीत दास, सिनेमेटोग्राफी में विक्रांत कुमार और ओम नारायण है। चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर में कुंदन कुमार,  असिस्टेंट डायरेक्टर में रौशन सक्सेना एवं  मनीष है। फिल्म की शूटिंग जाह्नवी चौक मंदारहील के निकट झरना बौंसी, बरारी,व शहर के आस-पास किया जाएग।

बाल कलाकार में आद्धया सिंह सूर्यवंशी है।  अनुज ने इस से पहले भागलपुर शहर में कई फिल्म्स का निर्माण कर चुके है। अन्य सदस्य में सुमन सिंह देवा, ऋषव सिन्हा,और राधिका गौतम इत्यदि हैं। डॉ. रमेश मोहन शर्मा ‘आत्मविश्वास’ ने कहा की  गावँ में जो यह र्कायक्रम हो रहा हैं आपका मूवी शूट का यह हमारा स्वाभाग हैं की इस भाषा को और गति मिलेग।  इस से अंग क्षेत्र के लोगों में उत्साह बढ़ेगा और हमारी भाषा की उन्नती होगी।

Back to top button