मध्य प्रदेश

मंदसौर में निजी समारोह में खाना बनाते समय गैस रिसाव से लगी आग, 25 लोग झुलसे, 2 की हालत गंभीर

बानीखेड़ी गांव में गौरनी के कार्यक्रम में आग लगने के बाद घटना स्थल पर मची भगदड़

मंदसौर. जिले के बानी खेड़ी गांव में एक कार्यक्रम के दौरान गैस की टंकी में रिसाव के कारण बड़ा हादसा हो गया. गैस लीक होने के कारण आग भभक उठी जिसकी चपेट में आकर 25 लोग झुलस गए. 7 लोगों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, इनमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. हादसे में आग बुझाने गया एक पुलिसकर्मी भी बुरी तरह से झुलस गया है.

पुलिस के अनुसार हादसा मंदसौर जिले के दलोदा थाना क्षेत्र के बानीखेड़ी गांव में कन्हैया सूर्यवंशी नाम के व्यक्ति के घर हुआ. यहां पर गौरनी का कार्यक्रम चल रहा था. समाज और नाते रिश्तेदार बड़ी संख्या में मौजूद थे. सबके लिए भोजन बनाया जा रहा था. उसी समय अचानक गैस की टंकी से रिसाव शुरू हो गया. कोई कुछ समझ पाता और रिसाव रोक पाता, उससे पहले ही आग फैल गयी, देखते ही देखते उसने विकराल रूप ले लिया.

आग बुझाने के प्रयास में पुलिस जवान संदीप भी झुलसा

हादसे के दौरान भीड़ इतनी ज्यादा थी कि लोगों को वहां से भागने का मौका नहीं मिल पाया. आग की लपटों की चपेट में आकर 25 लोग बुरी तरह झुलस गए. इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर दलोदा पुलिस थाने का पुलिसकर्मी संदीप पहुंचा और अपनी जान की परवाह किए बिना टंकी में लगी आग बुझाने की कोशिश में जुट गया, लेकिन इस प्रयास में वह भी बुरी तरह से झुलस गया.

2 लोगों की हालत गंभीर

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को तुरंत दलोदा के निजी अस्पताल और गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा. हादसे में झुलसे 7 लोगों को जिला चिकित्सालय भेजा गया था. वहां से 5 को छुट्टी दे दी गई है, दो गंभीर रूप से झुलसे हुए व्यक्तियों का अभी भी जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव ने बताया कि हादसे में 25 लोग झुलसे थे, जिसमें से 7 को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया था, 5 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है और 2 का इलाज अभी जारी है. वहीं घायलों को 14 को दलौदा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Back to top button