रायपुर

शिक्षा मंत्री ने कहा प्राचार्यों को बनाया जाएगा और अधिक पावरफूल

शिक्षकों का अगला प्रशिक्षण मई में- गौरव

रायपुर। निष्ठा एवं शिक्षक दक्षता संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को अब जिला व विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का कार्यक्रम आगामी मई माह में आयोजित होगा। 10 जनवरी को राज्य स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया जिसमें 6 सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है।

समापन कार्यक्रम में प्रदेश के शिक्षामंत्री डॉ प्रेमसाय टेकाम, स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव  गौरव द्विदेदी शामिल हुए। शिक्षामंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की नयी सोच नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी को पर्यावरण चेतना से जोड़कर बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने पर जोर दिया। पढ़ाई ऐसा होना चाहिए जो बच्चों को आसानी से समझ में आए। उन्होने कहा कि अब स्कूलों में संकुल स्तर पर प्राचार्यो को और अधिक अधिकार दिए जाएंगे ताकि प्रशासकीय कसावट और अधिक आ सके।

स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने बताया कि निष्ठा एवं शिक्षक दक्षतता संवर्धन कार्यक्रम के तहत अगला प्रशिक्षण मई माह में जिला और विकास खण्ड स्तर पर होना है। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागी प्रशिक्षण सामग्री का बार-बार अभ्यास करें और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा विशेषज्ञ टीम के सतत संपर्क में रहे। उन्होने स्कूलों में चित्रों के माध्यम से अध्यापन पर जोर दिया। कार्यक्रम में अतिरिक्त संचालक डा. सुनीता जैन सहित शिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के छेरछेरा जैसे लोकपर्वों को शिक्षा से जोड़ने की बातें भी हुई।

Back to top button