मध्य प्रदेश

कटनी में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के लकड़ी के टाल व कारखाने में दबिश …

कटनी। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद के लकड़ी टाल की जांच करने गए वन अमले को मुख्य दरवाजे पर ही रोक दिया। इसकी सूचना पर अधिकारियों के निर्देश पर वन अधिकारी पहुंचे और दबिश देकर जांच की। मौके पर गीली लकड़ी मिली है। इससे अवैध तरीके से परिवहन कर लकड़ी लाने की बात बलवती हो रही है।

जानकारी के अनुसार भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद का महाराणा प्रताप वार्ड में लकड़ी का टाल व कारखाना है। वन विभाग को सूचना मिली थी कि वहां अवैध रूप से लकड़ी लाकर रखी गई है। इस पर वन अमला जांच करने पहुंचा तो भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चमनलाल आनंद ने उन्हें मुख्य दरवाजे पर ही रोक दिया और धौंस देते हुए वापस लौटने के लिए कहा।

वन कर्मियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी तो वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीनारायण चौधरी विभाग के अन्य कर्मचारियों को लेकर टाल पर पहुंचे और जांच की। वन क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीनारायण ने बताया कि चमनलाल आनंद की पंजाब लकड़ी कारखाना की जांच के दौरान भारी मात्रा में गीली लकड़ी मिली है, जबकि कारखाने में गीली लकड़ी रखने का प्रावधान नहीं है।

भारी मात्रा में किया गया है भंडारण

लकड़ी के टॉल में भारी मात्रा में लकड़ी का भंडारण मिला। विभाग को आशंका है कि यहां अवैध तरीके से भंडारण किया गया है। ज्यादा भंडारण होने के कारण दिनभर में वन विभाग का दल जांच नहीं कर पाया। लकड़ी की नाप-जोख देर शाम तक की गई। हालांकि, भंडारण वैध है या अवैध इसका खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा।

देर रात सील किया भाजपा नेता का टाल

वन विभाग के एसडीओ राहुल मिश्रा के अनुसार सॉ मिल में देर शाम तक वन विभाग की जांच जारी रही। स्टॉक का मिलान न होने व लकड़ी की नाप पूरी न हो पाने के कारण टीम टाल को रात में सील कर वापस लौट आई है। लकड़ी की जांच में दो से तीन दिन का समय लग सकता है। जांच प्रतिवेदन के बाद ही पंजाब टाल व लकड़ी कारखाना में अवैध परिवहन की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

Back to top button