मध्य प्रदेश

होली की खुशियां मातम में बदली: रतलाम में नवविवाहित दंपती समेत 4 की डूबने से मौत

होली मनाने मायके आई थी महिला, तालाब में डूब रहे भाइयों को बचाते हुए हादसा

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में खुशियों के पर्व होली पर एक परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। होली मनाने ससुराल से अपने पति के साथ मायके आई नवविवाहित बेटी-दामाद और दो बेटों की मौत से परिवार में छाया होली का उल्लास मातम में बदल गया। चारों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बेटी की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। हादसा ग्राम इसरथूनी में खेत पर बने तालाब में हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजावाया। मरने वालों में विनोद कटारा ( 23 वर्ष), उसकी पत्नी रूपा कटारा (22 वर्ष) और रूपा के 2 भाई लखन उर्फ लड्डू देवदा (12 वर्ष) तथा किशोर उर्फ आलू (11 वर्ष) शामिल हैं। रूपा की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। रूपा के परिजन यहां खेत पर मजदूरी करते थे। घटना कैसे हुई अभी इसका स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
घटना की जानकारी लगते ही रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना भी मौके पर पहुंचे और सरकार की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि बच्चों में से कोई तालाब के अंदर उतरा था और वह डूबने लगा, उसको बचाने के चक्कर में सभी डूब गए। ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस द्वारा चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान महिला के दो भाइयों में से कोई एक डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में चारों डूब गए। औद्योगिक थाना पुलिस और गांव के लोगों ने चारों को निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।
सीएम ने की 4-4 लाख की राहत राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मृतक के परिवार को 4-4 लाख की मदद देने की घोषणा की है। सीएम ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया- रतलाम के जामथून में जनजातीय परिवार के चार सदस्यों के तालाब में डूबने की घटना बहुत ही दुखद है। दु:ख की इस घड़ी में सरकार परिवार के साथ खड़ी है।

Back to top button