मध्य प्रदेश

महाकाल कॉरिडोर कहलाएगा ‘महाकाल लोक’, 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री करेंगे लोकार्पण …

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक हो रही है। नए कलेक्टर भवन में चल रही कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री के 11 अक्टूबर के दौरे और महाकाल कॉरिडोर को लेकर सरकार का फोकस है। बैठक अभी चल रही है, इसमें महाकाल कॉरिडोर और पीएम के दौरे को ध्यान में रखते हुए कई फैसले लिए जाएंगे। इनके अलावा प्रदेश के अन्य विभागों के फैसले भी लिए जाएंगे।

उज्जैन में पहली बार कैबिनेट बैठक मंगलवार दोपहर 12.30 बजे शुरू हुई। प्रशासनिक संकुल भवन के तीसरी मंजिल पर इसका इंतजाम किया गया था। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान सहित उनके मंत्री व विभागों के सचिव शामिल हुए। इस बैठक की खास बात यह थी कि इसमें मुख्य कुर्सी पर बाबा महाकाल की तस्वीर रखी गई थी। जिसकी पूजा-अर्चना के बाद कैबिनेट की बैठक शुरू हुई। सीएम के साथ ही नरोत्तम मिश्रा, गोविंदसिंह राजपूत समेत अन्य मंत्री पहुंच गए थे। कुछ मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे।

यह पहला मौका है जब शिवराज कैबिनेट की अहम बैठक महाकाल की नगरी में हो रही है। इस बैठक में खास बात यह रही कि कक्ष की मुख्य सीट पर बाबा महाकाल की तस्वीर रखी गई। इसके बाद कैबिनेट बैठक शुरू हुई। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह सब महाकाल की कृपा से हो रहा है। तेरा तुझको अर्पण। हम लोग सेवक की भूमिका में हैं। कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि यह ऐतिहासिक पल है।

2017 में हमारी सरकार के समक्ष यह विचार आया था कि महाकाल कारिडोर का विस्तार करना चाहिए। परिसर के विस्तार की योजना बनाई गई। एक साल में इसका लक्ष्य तय किया था। कारिडोर का लोकार्पण तो प्रधानमंत्री कर रहे हैं, लेकिन जनता के लिए भी भव्य आयोजन होगा।

खाद्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में ठेके से ली जाने वाली परिवहन सेवा को बंद कर सरकार प्रदेश के युवाओं को बैंक से कर्ज के जरिए वाहन खरीदकर खाद्यान्न परिवहन की व्यवस्था करेगी। कैबिनेट में इस प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी जा सकती है।

कैबिनेट बैठक में शामिल होने वाले मंत्री व अफसरों के लिए महाकाल कॉरिडोर को देखने भी जा सकते हैं। प्रशासन की ओर से कॉरिडोर में भी व्यवस्थाएं की गई है । बताया जा रहा है कि तैयारियों से जुड़े अधिकारी यहां अब तक हुए कार्यों का जायजा भी लेंगे।

Back to top button