नई दिल्ली

बेतिया कांड में बिहार के पयर्टन मंत्री के बेटे और भाई पर एफआईआर दर्ज …

नई दिल्ली । बेतिया मुफस्सिल थाने के हरदिया फुलवारी गांव में रविवार सुबह करीब नौ बजे सूबे के पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के परिजनों व उनके बगीचे में क्रिकेट खेल रहे बच्चों के बीच विवाद में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान मंत्री पुत्र व उनके समर्थकों पर हवाई फायरिंग करने का आरोप है। पयर्टन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे और साथियों को गाड़ी छोड़कर भागना पड़ा। गाड़ी पर मंत्री का बोर्ड लगा था जिसे ग्रामीणों ने घेर लिया था। बाद में पुलिस ने गाड़ी को छुड़ाया।

पश्चिम चंपारण के हरदिया फुलवारी गांव में पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे और स्थानीय लोगों के बीच विवाद हिंसक झड़प मामले में मंत्री पुत्र और उसके अन्य सहयोग उनको खिलाफ एफ आई आर दर्ज हो गया है। बेतिया मुफस्सिल थाने में कांड संख्या 53/ 2022 मंत्री के पुत्र नीरज कुमार, भाई हरेंद्र प्रसाद को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।  मंत्री पुत्र पर एक 28 वर्षीय स्थानीय व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर देना का आरोप है।

बेतिया मुफस्सिल थाने में स्थानीय महिला के बयान पर यह कांड दर्ज किया गया है। महिला रीना देवी ने कहा कि उसके परिजन घटना में घायल हो गए।  उसके बेटे को मंत्री के पुत्र नीरज कुमार ने राइफल के बट से मारकर जख्मी कर दिया। आरोपी मंत्री पुत्र ने वहां खेल रहे दर्जन भर बच्चों को भी पीटा।  वादी महिला रीना देवी ने बताया कि घटनास्थल पर बच्चे खेल रहे थे।  स्थानीय लोगों से जानकारी मिली कि गोली चली है।  वह मौके पर पहुंची तो बेटा घायल था। उसे  लगा कि मंत्री के बेटे ने उसे गोली मार दी है। बाद में पता चला कि उसे गोली नहीं लगी है।

मुफस्सिल  थाना अध्यक्ष जाने बताया है की आईपीसी की धारा 147, 148, 149,  302, 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है जिसमें मंत्री के बेटे नीरज कुमार, विजय कुमार साह , रंजीत कुमार, झुनझुन कुमार और विजय साह शामिल हैं।  बेतिया एसपी यूएन वर्मा ने बताया है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जांच की जा रही है उसके आधार पर अधिकतर कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में मंत्री के बेटे नीरज कुमार उर्फ बबलू से संपर्क किया गया तो उन्होंने मारपीट करने और फायरिंग की घटना से इनकार किया। नीरज ने कहा कि घटना में जनार्दन कुमार नामक एक व्यक्ति घायल हुए हैं जिन्हें भीड़ के द्वारा चलाए गए पत्थर के टुकड़े चोट लगी। नीरज ने कहा कि गांव के कुछ लोग उसके  हरदिया स्थित बगीचे में अतिक्रमण कर रहे थे। जब उन्हें रोकने पहुंचा तो नीरज के चाचा के साथ बदसलूकी की गई। भीड़ की वजह से उनका लाइसेंसी हथियार भी वही छूट गया।

इधर मंत्री के भाई हरेंद्र साह ने भी मुफस्सिल थाना पुलिस को आवेदन देकर हमला करने की शिकायत की हैपुलिस ने कहा है कि इस मामले में तहकीकात जारी है।

Back to top button