नई दिल्ली

“राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाए- पीएम नरेंद्र मोदी

गांधी जी के हत्यारे की पूजा करने वाले कह रहे हैं कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए: मल्लिकार्जुन 

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के जवाब में विपक्ष पर चौतरफा हमला बोला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में बोलते ही कांग्रेस सांसद राज्यसभा से वॉकआउट कर गए। राज्य सभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमने धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम के भाषण से वाकआउट किया है क्योंकि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलने के बजाय उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया।” हालांकि प्रधानमंत्री के कांग्रेस पर लगातार प्रहार से कांग्रेसी नेताओं ने राज्यसभा से वॉकआउट कर दिया।

अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चाहते थे कि आजादी के बाद कांग्रेस को भंग कर दिया जाए। अगर कांग्रेस नहीं होती, तो कोई आपातकाल नहीं होता। भारत वंशवाद से मुक्त होता और विदेशी मानसिकता से प्रभावित होने के बजाय स्वदेशी के रास्ते पर चलेता। अगर कांग्रेस नहीं होती, तो गरीबों को बिजली और पानी मिलता।”

पीएम मोदी के कांग्रेस पर हमले के बाद कांग्रेसी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री पर तीखा प्रहार किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि गांधी जी के हत्यारे की पूजा करने वाले हमसे कह रहे हैं कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए। उन्होंने कहा, “उन्होंने (पीएम मोदी) सिर्फ कांग्रेस पर निशाना साधा। सदन में सभी दलों के सदस्य हैं और वे सभी योजनाओं पर बोलते हैं। उन पर बोलने के बजाय उन्होंने कांग्रेस पर टिप्पणी की। उन्होंने गांधी जी को याद किया। गांधी जी के हत्यारे की पूजा करने वाले हमसे कह रहे हैं कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए।”

Back to top button