नई दिल्ली

किसानों के रेल रोको आंदोलन का बड़ा असर, देशभर में 130 जगहों पर धरना-प्रदर्शन, 50 ट्रेनों की रुकी आवाजाही …

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करने तथा उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के संबंध में आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पंजाब और हरियाणा में किसान सोमवार को सुबह संयुक्त किसान मोर्चा के छह घंटे के ‘रेल रोको’ आंदोलन के तहत रेल की पटरियों पर बैठ गए। इस रेल रोको आंदोलन से नॉर्दन रेलवे जोन की 130 जगहों पर असर पड़ा और करीब 50 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई हैं। रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर ने इसकी जानकारी दी है।

उत्तर पश्चिमी रेलवे में राजस्थान और हरियाणा में कुछ जगहों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। इन दोनों राज्यों में 2 ट्रेनें कैंसिल हुईं और 13 ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द हुईं। इसके अलावा प्रदर्शन के कारण एक ट्रेन को डाइवर्ट करना पड़ा।

नॉर्दन रेलवे जोन में जो ट्रेनें प्रभावित हुई हैं उनमें चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। यह ट्रेन लुधियाना से सुबह 7 बजे रवाना होनी थी, लेकिन अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन अभी तक फिरोजपुर-लुधियाना पर खड़ी है। नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस को भी शंभु स्टेशन पर पर प्रदर्शनकारियों की वजह से रोकना पड़ा।

राजस्थान में प्रदर्शन की वजह से बिकानेर डिविजन के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में ट्रेन यातायात प्रभावित रहा। नॉर्थ वेस्ट रीजन के प्रवक्ता ने बताया कि भिवाणी-रेवाड़ी, सिरसा-रेवाड़ी, लोहारू-हिसार, सूरतगढ़-बठिंडा, सिरसा-बठिंडा, हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवाणी, रेवाड़ी-सदुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-बठिंडा, रोहतक-भिवाणी, रेवाड़ी-सदुलपुर, हिसार-बठिंडा, हनुमानगढ़-सदुलपुर आदि शामिल हैं।

Back to top button