छत्तीसगढ़रायपुर

जिला स्तरीय ’मेडिकल ऑक्सीजन कंट्रोल रूम’ स्थापित, डिप्टी कलेक्टर होंगे कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी …

रायपुर (गुणनिधि मिश्रा) । कोविड 19 से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए आवश्यक वस्तु ’मेडिकल आक्सीजन’ का जिले के अस्पतालों में वितरण और परिवहन सुनिश्चित करने जिला स्तरीय ’मेडिकल आक्सीजन कंट्रोल रूम’ स्थापित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जय प्रकाश मौर्य ने कंट्रोल रूम के सफल क्रियान्वयन के लिए समिति का गठन किया है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर डीसी बंजारे कंट्रोल रूम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। समिति के सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.डी.के.तुर्रे, जिला परिवहन अधिकारी गौरव साहू और औषधि निरीक्षक सुश्री मीनाक्षी वैष्णव होंगे।

यह समिति जिले में संचालित अस्पतालों में ’मेडिकल आक्सीजन’ की आवश्यकता का नियमित रूप से निगरानी के साथ ही उसकी उपलब्धता एवं निरंतरता सुनिश्चित करेगी। आपूर्ति नहीं होने की स्थिति में राज्य स्तरीय समिति से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगी। 

Back to top button