मध्य प्रदेश

24 घंटे में 2 गुना बढ़े कोरोना के केस, 16 नए मरीज मिले, – भोपाल में 5, जबलपुर-ग्वालियर में 2-2 संक्रमित, छोटे जिलों में भी मिले पॉजिटिव…

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना से अलर्ट होने की जरूरत है। राज्य में एक बार फिर धीरे-धीरे केस बढ़ने लगे हैं। यहां 24 घंटे में संक्रमित मरीजों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा भोपाल में 5, बालाघाट में 3, बैतूल में 2, ग्वालियर में 2, जबलपुर में 2, इंदौर और रतलाम में 1-1 संक्रमित मिले हैं। इससे पहले शुक्रवार को 9 नए संक्रमित मिले थे।

प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले 6 दिनों में 62 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें 9 अगस्त को 10 केस, 10 अगस्त को 10 केस, 11 अगस्त को 10 केस, 12 अगस्त को 8 केस, 13 अगस्त को 9 केस, 14 अगस्त को 16 नए केस मिले हैं। प्रदेश में 111 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट 98.65% और पॉजिटिविटी रेट 0.02% है। प्रदेश में शुक्रवार को 77,357 लोगों की कोरोना की जांच की गई। अब तक प्रदेश में 7 लाख 92 हजार 12 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 7 लाख 81 हजार 387 ठीक हो चुके हैं। कोरोना के कारण 10 हजार 514 लोगों की मौत हो चुकी है।

हमीदिया हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ. लोकेन्द्र दवे ने कहा कि हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। विदेशों में कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। अभी तक के पैटर्न के हिसाब से एक से डेढ़ महीने बाद भारत में केस बढ़ते हैं। डॉ. दवे ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर इलाज और अन्य सभी तैयारियां कर रही है, लेकिन लोग मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और बार-बार हाथ धोते रहें। साथ ही वैक्सीन लगवाएं।

Back to top button