मध्य प्रदेश

लालू की बेटी रोहिणी की तरह खरगोन की महिला भी भाई को किडनी करेगी दान, प्रशासन भी करेगा आर्थिक मदद

भोपाल। बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की जान बचाने के लिए जिस तरह से उनकी बेटी रोहणी ने किडनी दान की, उसी तरह मध्यप्रदेश के खरगोन की बेटी अपने छोटे भाई को किडनी डोनेट करेगी। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में एक बहन ने अपने भाई की जान बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की और अपने भाई के लिए अपनी एक किडनी देने का निर्णय लिया है।
किडनी दान करने के प्रमाण पत्र पर साइन कराने बहन बसंती सोलंकी (38 साल) अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ एसडीएम कार्यालय पहुंची थी। इलाज के लिए किसान परिवार ने खेत तक बेच दिया। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर परिवार ने शासन से मदद की गुहार लगाई है। इस पर प्रशासन भी मदद के लिए आगे आया है।
ज्ञात हो कि लालू की बेटी रोहणी की देश भर में जमकर प्रशंसा भी हुई है। ऐसी ही पहल खरगोन की बेटी 38 साल की बसंती सोलंकी ने की है। खरगोन जिला मुख्यालय से करीब 8 किलोमीटर दूर कुकडोल निवासी भीम सिंह चौहान की दोनों किडनी फेल हो गई। राजपूत परिवार को जैसे ही पता चला, मानो परिवार पर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा। किसान मनोहर सिंह चौहान को जवान बेटे की दोनों किडनी खराब होने से इलाज के लिए करीब 9 से 10 लाख रुपये की जरूरत पड़ी। परिवार के सामने इतने रुपए की व्यवस्था करने के साथ-साथ किडनी देने का विशाल संकट भी सामने आया। उन्होंने अपनी बेटी बसंती पति रूपसिंह सोलंकी को इसकी सूचना दी और डॉक्टर्स के बताए अनुसार एक किडनी ट्रांसप्लांट करने की समस्या भी बताई।
भीम सिंह की पत्नी किडनी देने में सक्षम नहीं थीं। ऐसे में छोटे भाई की जान बचाने के लिए बसंती ने अपनी एक किडनी देने का बड़ा निर्णय लिया। अब किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 9 से 10 लाख रुपए की व्यवस्था की जब बात सामने आई तो परिवार ने एक मात्र जीवन का सहारा आधा एकड़ जमीन तक औने-पौने दाम में बेच दी। फिर भी 4 से 5 लाख रुपए की व्यवस्था हो पाई। अब परिवार के सामने 5 लाख रुपए और जुटाने की समस्या सामने खड़ी है। इस पर उन्होंने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम ओम नारायण सिंह से मदद की गुहार लगाई। खरगोन एसडीएम ओम नारायण सिंह ने हर संभव मदद करने और आयुष्मान कार्ड बनवाकर राशि दिलाने का भरोसा दिलाया है।

Back to top button