रायपुर

सामाजिक कल्याण कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ अव्वल, कृषि के क्षेत्र में तीसरा स्थान

गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) की सूची जारी

रायपुर {दीपक दुबे} । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशैली आप पूरे देश के सर-आंखों पर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने गुड गवर्नेंस का परिचय देते हुए समाज कल्याण के क्षेत्र में पूरे देश में पहला स्थान हासिल किया है। इसके साथ ही राज्य में चल रहे ग्रामीण विकास कार्यक्रमों नरवा-गस्र्वा-घुरवा और बारी की बदौलत कृषि के क्षेत्र में भी देश के कई बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया। गुड गवर्नेंस इंडेक्स की इस साल की सूची में छत्तीसगढ़ को यह उपलब्धि हासिल हुई है।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने देश के विभिन्न् राज्यों में सुशासन का आंकलन करने के लिए गुड गवर्नेंस इंडेक्स (जीजीआई) की सूची जारी की है। जारी सूची में छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और कर्नाटक ने देश के कई बड़े राज्यों को पछाड़ दिया है। सूची में समाज कल्याण कार्यक्रम के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का नाम सबसे ऊपर पर है। इस सूची में कृषि के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को तीसरा स्थान दिया गया है।

बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के सत्ता में आने के बाद से कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में जमकर विकास हुआ है। भूपेश सरकार ने प्रदेश के किसानों और कृषि के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण काम किए हैं। इसके अलावा न्यायिक और जन सुरक्षा कार्यक्रमों में भी छत्तीसगढ़ ऊपरे पायदान पर पहुंच गया है।

नक्सल क्षेत्रों में बैंक और एटीएम खुलेंगे, सरकार देगी भवन

जीजीआई सूची में 10 क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है, जिनमें कृषि और इससे संबंधित, वाणिज्य व उद्योग, मानव संसाधन विकास, सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक बुनियादी ढांचा, आर्थिक शासन, सामाजिक कल्याण व विकास, न्यायिक व सार्वजनिक सुरक्षा, पर्यावरण और नागरिक केंद्रित शासन शामिल है। इन दस क्षेत्रों को आगे 50 संकेतकों में बांटा गया है।

इन संकेतकों के आधार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को रैंकिंग दी जाएगी। जीजीआई का उद्देश्य सभी राज्यों में शासन की तुलना के लिए डाटा मुहैया कराना है, ताकि इसके आधार पर शासन में सुधार के मद्देनजर रणनीति बनाने और क्रियान्वयन करने में राज्यों को मदद मिले।

Back to top button