मध्य प्रदेश

आईडीए की संपत्तियों को फ्री होल्ड कराने 30 अप्रैल तक चलेगा अभियान

पांच दिवसीय शिविर में 169 प्रकरणों के निराकरण से हुई 3 करोड़ 68 लाख की आय

इंदौर। इन्दौर विकास प्राधिकरण ( आईडीए) में सम्पत्तियों के फ्री-होल्ड करने को लेकर प्रकरणों के निराकरण के लिये आवेदन जमा कराए जा रहे हैं। संस्था के अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा ने बताया कि 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक फ्री-होल्ड के प्रकरणों का निराकरण एक अभियान के रूप में किया जा रहा है, जिसके आवेदन प्राधिकरण में एकल खिडक़ी पर प्राप्त किये जा रहे है।

इन प्रकरणों को समग्र कर इनका निराकरण मई माह में किये जाने का लक्ष्य है। इस अभियान में लगभग 10000 सम्पत्तियों को फ्री-होल्ड किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। चावड़ा ने बताया की प्राधिकरण की सम्पत्तियों के संबंध में लगभग एक अनुमान के अनुसार शहर के 2 लाख व्यक्तियों को लाभ होगा। प्राधिकरण की सम्पत्तियां लीज पर आवंटित होकर प्रत्येक 30 वर्ष में लीज का नवीनीकरण किया जाना होता है। साथ ही विभिन्न प्रकार की अनापत्ति भी लीजधारकों को आवश्यक होती है।

लीजधारकों को मिलेगी राहत

प्राधिकरण द्वारा दी जा रही फ्री-होल्ड की सुविधा से सम्पत्ति फ्री-होल्ड होने के बाद लीजधारी सम्पत्ति का उपयोग करने के लिये स्वतंत्र होंगे तथा उन्हें प्राधिकरण में अनावश्यक दस्तावेजी कार्यो को लेकर आने में जो असुविधा होती है, उससे बचा जा सकेगा। चावड़ा ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा सम्पदा शाखा से जुडे कार्य के शीघ्र निराकरण के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, ताकि इन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित हो सके। प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिक अधिकारी आरपी अहिरवार ने बताया कि प्राधिकरण की सम्पत्तियों के फ्री-होल्ड से संबंधित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के लिए 20 मार्च से 24 मार्च तक शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 169 फ्री-होल्ड के प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिससे प्राधिकरण को रुपए 3,68,30,000/- राजस्व की प्राप्ति हुई।

Back to top button