रायपुर

अब गांवों में सतर्कता पर जोर, प्रमुख सचिव ने कहा- बाहर से आने वालों का न करें गांव में विरोध

रायपुर। पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने एक परिपत्र जारी कर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का गांव में विरोध न हो यह सुनिश्चित करने को कहा है। कहा गया है कि ऐसे लोगों से सावधानी बरतें और यदि उनमें कोरोना के कोई लक्षण हो तो पास के स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए ले जाया जाए।

पंचायत विभाग के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों और जिला पंचायत के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में दूसरे राज्यों से लोग लौटकर आ रहे हैं। इसमें ज्यादातर मजदूर तबके के लोग हैं। ऐसे आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाए। गांव में इन लोगों से कोई विरोध न करे। यह भी सुनिश्चित किया जाए।

परिपत्र में कहा गया है कि ऐसे लोगों को 14 दिनों तक अपने-अपने घरों में रहना है। बाहर नहीं जाना है और न ही दूसरे लोगों से मेलजोल रखना है। ये अपने परिवार के लोगों से भी 1 मीटर की दूरी बनाकर रखेंगे। यह कहा गया है कि यदि इनको बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ हो तो नजदीक के स्वास्य केंद्रों में इलाज के लिए ले जाया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत के सरपंचों व सचिवों को उपरोक्त निर्देशों का पालन करने को सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Back to top button