बिलासपुर

भूपेश बघेल बोले- बिलासपुर के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं

महापौर और सभापति के शपथ ग्रहण में पहुंचे मुख्यमंत्री

बिलासपुर। महापौर और सभापति के शपथ ग्रहण में पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर के विकास में पैसे की कोई कमी नहीं होगी। इच्छा शक्ति जरुरी है। इच्छा शक्ति के अभाव में ही जैसा विकास होना चाहिए वैसा नहीं हुआ। बिलासपुर एक सुंदर शहर है। नगर निगम की सीमा बढ़ जाने के बाद अब और व्यवस्थित ढंग से विकास होगा।

पुलिस मैदान में आयोजित नगर निगम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी उन दिनों को याद किया, जब भाजपा के शासन काल मे बिलासपुर का नाम पूरे देश मे खोदापुर और गढ्ढापुर के रूप में बदनाम हो चुका था। दरअसल भाजपा के शासनकाल में बिलासपुर में सीवरेज के नाम पर जिस तरह पूरे शहर की सड़कों को खोद दिया गया था। शहर में जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे हो गए थे। बिलासपुर के लोग उन गड्ढों में गिर पड़ रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं थी। शहर का यह हाल तब था, जब प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री इसी शहर की जनता द्वारा विधायक चुने गए थे। बिलासपुर का नाम सोशल मीडिया में खोदापुर और गड्ढापुर के नाम से बदनाम होता रहा।

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शायद उन्हीं दिनों की याद करते हुए कहा, कि अब हमारी सरकार और नगर निगम की नई टीम बिलासपुर को गड्ढापुर या खोदापुर नहीं बनने देगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर को अपना प्यारा शहर बताते हुए कहा, कि यहां के किसी भी विकास कार्य मे बाधा नहीं आएगी। वहीं इस दौरान मेयर रामशरण यादव ने मंच से निगम के अधिकारी कमर्चारियों को चेताया, कि जनता का काम समय से नहीं निपटाया, तो मुझसे मदद की उम्मीद मत करना।

Back to top button