बिलासपुर

भूपेश बघेल ने कहा- मध्य प्रदेश में कमलनाथ करेंगे 5 साल का कार्यकाल पूरा

बिलासपुर। आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हेलीकाप्टर से गुरुकल पहुंचे। उसके बाद वे बाई रोड अपने निजी कार्यक्रम में अमरकंटक पहुँचे। अमरकंटक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माँ नर्मदा के दर्शन किए और शिव मंदिर में लगभग 1 घण्टा रुद्राभिषेक किया। अपने अमरकंटक प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्णतः धार्मिक नजर आए। अमरकंटक में पूजा-पाठ के बाद वे स्थानीय सर्किट हाउस गए। सर्किट हाउस में भोजन ग्रहण करने के बाद वापस गौरेला के लिए रवाना हुए।

अमरकंटक में स्थानीय प्रशासन सहित अनूपपुर क्लेक्टर व एसपी सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही के कलेक्टर शिखा राजपूत, एसपी सूरज सिंह परिहार, एसडीएम मयंक चतुर्वेदी, डीएफओ राकेश मिश्रा सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के बारे में पूछे जाने पर सीएम भूपेश ने कहा कि कमलनाथ की सरकार पूर्ण बहुमत में है और सभी विधायक, नेता, मंत्री एक हैं। और कमलनाथ सरकार पांच साल अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

अमरकंटक में हेलीकाप्टर उतारने पर टोटका है कि कोई भी राजनेता यदि अमरकंटक में हेलीकॉप्टर उतारता है तो 15 दिन से ज्यादा उनकी कुर्सी नहीं टिकती। यही कारण है कि राजनेता अपना हेलीकाप्टर अमरकंटक से कहीं दूर उतारते हैं। अभी तक अमरकंटक में इंदिरा गांधी, मोरारजी देसाई, चौधरी चरण सिंह, उमा भारती, स्थानीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे व उमाशंकर गुप्ता जैसे नेताओं ने अमरकंटक में हेलीकाप्टर उतारे थे। कहा जाता है कि हेलीकाप्टर उतारने के 15 दिन के भीतर इन सभी की कुर्सी चली गई।

Back to top button