मध्य प्रदेश

कूनो नेशनल पार्क में बीमारी के चलते साउथ अफ्रीका के एक और चीते की मौत

भोपाल। कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका से लाकर बसाए गए चीता उदय की बीमारी के कारण शाम को मौत हो गई, कुनो में यह दूसरी मौत है। बीस चीतों में से अब अठारह चीते बचे हैं। कुछ दिन पहले ही एक चीता ने दम तोडा था। चीते की निगरानी के लिए दल द्वारा। चीता के करीब जाने पर चीता उठकर लडख़ड़ाकर एवं गर्दन झुकाकर चलता पाया। जबकि प्रोटोकाल अनुसार प्रतिदिन सुबह शाम की निगरानी के दौरान एक दिन पूर्व की निगरानी में उदय चीता स्वस्थ पाया गया था। चीता उदय की हालत की सूचना वायरलेस द्वारा अन्य बोमा में चीता निगरानी कर रहे वन्यप्राणी चिकित्सकों को दी गई।

Back to top button