रायपुर

आल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट ने लिए सनातन धर्म रक्षार्थ एवं समाज उत्थान को लेकर कई निर्णय

दो दिवसीय स्वर्ण दंपती सम्मान, धरोहर सम्मान समारोह एवं विप्र सम्मेलन का शुभारंभ

रायपुर। आल इंडिया ब्राह्मण फ्रंट के तत्वावधान में स्वर्ण दंपत्ति सम्मान, धरोहर सम्मान समारोह एवं विप्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय आयोजन के प्रथम दिवस के कार्यक्रम की भगवान गणेश तथा रेणुका नंदन भगवान परशुराम के षोडशोपचार पूजन पश्चात सुंदर कांड के पाठ से शुरुआत हुई। प्रथम दिवस कोर कमेटी के राष्ट्रीय स्तर के मीटिंग संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाई रामजी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें समाज उत्थान तथा सनातन धर्म रक्षार्थ एवं उत्थान के लिए निर्णय लिया गया। द्वितीय दिवस की बैठक में 15 स्वर्ण दंपत्तियों और 15 विप्र जो लगभग 80 वर्ष की उम्र के है, को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रेमप्रकाश पांडे एवं विशेष अतिथि के रूप में सत्यनारायण शर्मा, अनिल शुक्ला पूर्व न्यायधीश एवं राकेश चतुर्वेदी पूर्व मुख्य वन संरक्षक ने शिरकत की। सभी ने समाज उत्थान के बारे में अपने विचार रखे। स्वर्ण दंपती एवं धरोहर सम्मान ततपश्चात प्रदेश से आए पदाधिकारियों के उदबोधन एवं सदस्यों का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती निवेदिता मिश्रा ने अपने उदबोधन में समाज को संगठित होकर राष्ट्र हित के कार्य करना प्रमुख बताया। प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गुणनिधि मिश्रा ने समाज के युवाओं से नशामुक्त एवं दहेज मुक्त समाज निर्माण के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर संगठन के सदस्यों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उड़ीसा, कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात के सदस्यों सहित प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती निवेदिता मिश्रा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ गुणनिधि मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ महिला विंग श्रीमती डॉ. आभा शर्मा, प्रदेश सचिव श्रीमती रुपाली शर्मा, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती सुषमा सामंत राय, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती उमा तिवारी, अवधेश दीवान आदि उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आभा शर्मा ने व्यक्त किया।

Back to top button