रायपुर

मंत्री सिंहदेव के प्रश्न उठाते ही टीआई समेत 7 पुलिस कर्मी निलंबित, मुख्यमंत्री ने कहा अभी निलंबित किए हैं दोषियों को बर्खास्त भी कर सकते हैं

रायपुर। प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक्शन मोड में हैं। सरगुजा में गैंगरेप के मामले में लापरवाही बरतने को लेकर जिन पुलिस कर्मियों पर उंगली उठे हैं उन सभी को निलंबित कर दिया गया है साथ् ही बलरामपुर टीआई को भी लाइन हाजिर कर दिया गया है। श्री बघेल ने विधानसभा में यहां तक कहा है कि अभी निलंबित किए हैं दोषियों को बर्खास्त भी किया जाएगा।


विधानसभा में इस मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा कार्यवाही की घोषणा होते ही टीआई को लाइन हाजिर कर दिया गया वहीं अखिलेश सिंह, केपी सिंह, जोहान, सुधीर, अजय और शशि तिर्की को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं।
मालूम हो कि बलरामपुर के टांगर महरी में दो बालिकाओं को अपहृत करने की कोशिस की गयी थी जिसमें एक किसी तरह भागने में सफल हो गई थी जबकि दूसरे के साथ आरोपियों ने गैंगरेप किया। इस मामले में सत्तापक्ष के ही विधायक बृहस्पति सिंह ने मामले में पुलिस की ओर से लापरवाही बरतने की शिकायत की थी वहीं मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए कार्यवाही की मांग की।

Back to top button