दुनिया

दिल्ली दंगों की सुनवाई कर रहे जज का तबादला, राहुल ने सरकार की मंशा पर खड़े किए सवाल, कानून मंत्री ने इसे रूटीन ट्रांसफर बताया

नई दिल्ली। दिल्ली दंगों की सुनवाई कर रहे जस्टिस एस मुरलीधर का आज तबादला कर दिया गया। उन्होंने तल्ख टिप्पड़ी करते हुए कहा था कि हम दिल्ली में 1984 जैसे हालात नहीं होने देंगे। उनके तबादले से राजनीतिक गलियारों में चर्चा शुरू हो गई है। 

जस्टिस मुरलीधर

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसे नियमानुसार व रूटीन ट्रांसफर बताया है तो वहीं राहुल गांधी ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

ज्ञात हो कि दिल्ली दंगों के विषय में जस्टिस मुरलीधर काफी गंभीर थे और उन्होंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सहित बड़े अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। उन्होंने बयानबाज व भड़काऊ बयान देने वाले नेताओं के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं करने पर दिल्ली पुलिस को लताड़ भी लगाई थी। यही नहीं कल रात 12 बजे वे दिल्ली दंगों में सुनवाई करते हुए सभी घायलों को दिल्ली के सबसे बड़े बड़े सरकारी हॉस्पिटल में इलाज के लिए निर्देश भी दिए थे।

Back to top button