छत्तीसगढ़रायपुर

संत कवि पवन दीवान जयंती पर विचार संगोष्ठी एवम कवि सम्मेलन 1 जनवरी को किरवई में …

राजिम। छत्तीसगढ़ के ख्यातिप्राप्त ब्रम्हलीन संत कवि पवन दीवान के जयंती के अवसर पर उनके गृहग्राम किरवई(राजिम)में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा एवम समस्त ग्रामवासी किरवई के तत्वावधान में संत कवि पवन दीवान के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर दोपहर एक बजे संत कवि पवन दीवान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरवई के सभास्थल में  श्रीमती पुष्पा जगन्नाथ साहू ,अध्यक्ष जनपद पंचायत फिंगेश्वर के मुख्य आतिथ्य में एवम यथार्थ शर्मा सरपंच ग्राम पंचायत किरवई की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती भुनेश्वरी साहू जनपद सदस्य धमनी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बैसाखू राम साहू,शिक्षाविद एवम वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, और मोहनलाल मणिकपन “भावुक”,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक का व्याख्यान होगा।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पुरुषोत्तम साहू अध्यक्ष  हाईस्कूल शाला प्रबंध समिति, नरेश साहू उपसरपंच, गैंदलाल साहू पूर्व जनपद सदस्य, नारायण लाल साहू पूर्व सरपंच, श्रीमती रेखा साहू पूर्व सरपंच, धनीराम साहू,अध्यक्ष ग्राम विकास समिति, सुखराम साहू वरिष्ठ नागरिक, एवम अनिल कुमार साहू वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता किरवई की गरिमामय उपस्थिति रहेंगे।

उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए साहित्यिककार श्रवण कुमार साहू”प्रखर” एवम मकसूदन साहू ,”बरीवाला”ने  बताया कि, गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी संत कवि पवन  दीवान की जयंती समारोह मनाया जाएगा और प्रतिभावान छात्र छात्राओं एवम साहित्यकारों को त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम-नवापारा के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम-नवापारा के समस्त साहित्यकार, एवम ग्राम किरवई के प्रबुद्ध नागरिक लगे हुए हैं।

Back to top button