Uncategorized

कीटनाशक की बोतलों पर शराब पीने से 4 की मौत, 2 की हालत गंभीर, अस्पताल में चल रहा इलाज …

कोलकाता। शहर के पास दक्षिण 24 परगना के एक गांव में कीटनाशक की बोतलों पर शराब पीने से चार युवकों की मौत हो गई है। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। इस घटना में 2 और लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं मामले में पुलिस टीम गठित कर सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

बरुइपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात गांव में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था, इस दौरान गांव के 6 से 7 लड़के दावत भी कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने शराब भी पी ली। उनमें से एक को मौके पर एक खाली बोतल मिली और वह पेय में मिलाने के लिए कुछ पानी ले आया। जब उन्होंने पानी में मिलाकर शराब पी, तो वे सभी बीमार पड़ गए।

उल्टी और पेट में तेज दर्द की शिकायत पर ग्रामीणों ने सभी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। उनमें से 3 को पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया। शेष 3 को कोलकाता के एक सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। शहर ले जाते समय एक की मौत हो गई। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय साहेब हलदर, 22 वर्षीय रजत हलदर, 29 वर्षीय मुनीर यादव और 18 वर्षीय गिरिधर यादव के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी का कहना है कि चूंकि वे एक पोल्ट्री फार्म के पीछे शराब का सेवन कर रहे थे, हमें संदेह है कि यह कीटनाशक विषाक्तता का मामला है। पोल्ट्री फार्म के पास मिली बोतल भले ही खाली थी, लेकिन उसमें पहले कीटनाशक हो सकता था। इसलिए, जब उन्होंने उस बोतल का इस्तेमाल पानी लाने के लिए किया तो वह पानी उनके लिए जहर साबित हुआ।

Back to top button