बिलासपुरछत्तीसगढ़

रेल प्रशासन को झुकना पड़ा, अब नर्मदा एक्सप्रेस 5 से करगीरोड, बेलगहना व 6 से टाटा एक्सप्रेस बिल्हा में रुकेगी …

बिलासपुर । क्षेत्र के नागरिकों की लंबी लड़ाई के बाद उनके यहां करगीरोड, बेलगहना और बिल्हा में अब दो ट्रेनों के स्टॉपेज को रेल प्रशासन को मंजूरी देनी ही पड़ गई है। ये ट्रेनें 5 व 6 जनवरी से करगीरोड, बेलगहना और बिल्हा रेलवे स्टेशन में रुकने लगेंगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले चार स्टेशनों में तीन गाड़ियों के ठहराव की सुविधा दी।

ट्रेन नंबर 18234/ 18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का करगी रोड एवं बेलगहना रेलवे स्टेशन में, ट्रेन नंबर 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस का करगी रोड रेलवे स्टेशन में तथा ट्रेन नंबर 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का बिल्हा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है।

5 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.26 बजे पहुंचेगी तथा 12.28 बजे रवाना होगी उसी दिन इंदौर से आने वाली वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.46 बजे पहुंचेगी तथा 12.48 बजे रवाना होगी।

4 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस बेलगहना रेलवे स्टेशन में 12.42 बजे पहुंचेगी तथा 12.44 बजे रवाना होगी तथा 5 फरवरी को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस करगी रोड रेलवे स्टेशन में 12.31बजे पहुंचेगी तथा 12.33 बजे रवाना होगी। इसी तरह से 6 फरवरी को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस करगी रोड रेलवे स्टेशन में 19.52 बजे पहुंचेगी तथा 19.54 बजे रवाना होगी।

Back to top button