छत्तीसगढ़रायपुर

कोविड-19 ईलाज हेतु निजी अस्पतालों से समन्वय एवं शिकायत निवारण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति …

रायपुर । कलेक्टर सौरभ कुमार ने निजी अस्पतालों में कोविड-19 के उपचार के दौरान मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसके लिए रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी और अन्य किसी भी प्रकार की शिकायतों के निवारण तथा निजी अस्पतालों से समुचित समन्वय एवं सतत निगरानी हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।

इसके तहत ओम हॉस्पिटल, जगन्नाथ मल्टीस्पेशलिटी, संकल्प हॉस्पिटल के लिए ए के पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास को, मेडिसाइन हॉस्पिटल, श्रेयांश मल्टीस्पेशलिटी तथा व्ही केयर हॉस्पिटल के लिए अमित रंजन लीड बैंक मैनेजर को, उपाध्याय हॉस्पिटल, सुयश हॉस्पिटल तथा हरी कृष्णा हॉस्पिटल के लिए लोकनाथ साहू उप संचालक, पंचायत को, व्ही वाय हॉस्पिटल, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल तथा एम.एम.आई. हॉस्पिटल के लिए शैलाभ कुमार साहू श्रेत्रिय परिवहन अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

लाईफवर्थ हास्पीटल और ममता नर्सिंग होम के लिए डॉ शंकर लाल उइके संयुक्त संचालक पशुपालन को तथा नारायणा हारपीटल, यशोदा चिल्ड्रन हास्पीटल एवं हेरिटेज हास्पीटल के लिए श्रीमती प्राची मिश्रा जिला योजना एवं सांख्यकी अधिकारी को, जीवन अनमोल हॉस्पिटल,भाटिया हॉस्पिटल तथा कृष्णा हॉस्पिटल के लिए व्ही के देवांगन महा प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र को, बालाजी हॉस्पिटल, गौतम मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए भूपेंद्र पाण्डेय संयुक्त संचालक समाज कल्याण को तथा बालको केयर हॉस्पिटल के लिए उप संचालक उद्यानिकी नारायण सिंह लवात्रे को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

लक्ष्मी केयर हास्पीटल, काल्डा बर्न एंड प्लास्टिक केयर तथा वेैदेही हास्पीटल के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ रविन्द्र कनखिवाले को, आयुष मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बिहान हॉस्पिटल तथा छत्तीसगढ दंत हॉस्पिटल के लिए श्रीमती आशालता गुप्ता कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी, गायत्री हॉस्पिटल, लालमती मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और दंत चिकित्सा देखबाल और लाइफ केयर हॉस्पिटल के लिए अजय ठाकुर अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग तथा विद्या हॉस्पिटल और किडनी केंद्र, दीवान मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल और होप वेल हॉस्पिटल के लिए सी पी जैन अधीक्षण अभियंता जल संसाधन विभाग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

कल्याण हॉस्पिटल और राजधानी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए वीरेन्द्र जायसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धरसीवां को, कृष्णा हॉस्पिटल खरोरा के लिए के.के.साहू तहसीलदार खरोरा को, अग्रवाल हॉस्पिटल, अनंत साई हॉस्पिटल और लाईफलाइन अस्पताल के लिए सी.के पाण्डेय कार्यपालन अभियंता  लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण को, न्यू रायपुरा हॉस्पिटल, महामाया सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं मितल इन्सिटियूट आफ मेडिकल सांईस के लिएं संजय वर्मा परियोजना अधिकारी राष्ट्रीय राजमार्ग को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

इसी तरह एन.के.डी हॉस्पिटल और मेटिनेटी सेंटर, रायपुर इन्सिटियूट आफ मेडिकल सांईस तथा दानी केयर हॉस्पिटल के लिए आईलवार अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन विभाग को, एस.एम.सी हार्ट एंड आई.वी.एफ सेंटर, स्वास्तिक नर्सिंग होम एवं उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल के लिए अवधिया अधीक्षण अभियंता जल संसाधन संभाग, धन्वंतरि कैंसर और ज्र्वाइंट रिपलेशमेंट सेंटर, हॉरिजोन हॉस्पिटल तथा जय अंबे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए एन एस छाबड़ा कार्यपालन अभियंता जल संसाधन को, खुशी हॉस्पिटल, राम किरण हॉस्पिटल तथा संजीवनी सी.बी.सी.सी. कैंसर हॉस्पिटल के लिए अभय अकोलेकर कार्यपालन अभियंता जल संसाधन, शुभकर्म हॉस्पिटल और सी.आई. एल. टी. हॉस्पिटल के लिए ए एच यजदानी मुख्य महाप्रबंधक उद्योग तथा लक्ष्मी केयर चंदखुरी, श्रेयांश हॉस्पिटल आरंग के लिए अतुल विश्वकर्मा अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Back to top button