Uncategorized

प्राइवेट कोविड अस्पताल में 24 घंटे में 13 कोरोना संक्रमित मरिजों की मौत, हंगामा …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । उन्नाव के एकमात्र कोविड हॉस्पिटल सरस्वती मेडिकल कॉलेज में मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। 24 घंटे में 13 लोगों की मौत के बाद बुधवार सुबह परिजनों ने अस्पताल गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही और शिकायतों को अनसुना करने का आरोप लगाया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम ने किसी तरह मामले को संभाला।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कहर ढा रही है। एक माह में सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संक्रमित 470 लोगों को भर्ती कराया जा चुका है। मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ अवव्यस्थाएं भी बढ़ गयी हैं। इससे यहां लोग दम तोड़ रहे हैं। पिछले पांच दिन में कोविड हॉस्पिटल में 25 लोगों की मौत हुई है।

बुधवार सुबह कोविड हॉस्पिटल के बाहर अपनो को खोने के गम में बौखलाए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। वह अस्पताल प्रशासन से शव देने की मांग करते रहे। सूचना पर पुलिस बल और एसडीएम हसनगंज को मौके पर भेजा गया। सीएमओ डॉ आशुतोष ने बताया कि मरीजों के इलाज में लापरवाही नही की जा रही है। शिकायतों का समय से निस्तारण भी कराया जा रहा है।

Back to top button