मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अवैध शराब के 11 सौ प्रकरण दर्ज, 50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा, इंदौर-भोपाल सहित प्रदेश में 40 से ज्यादा हुक्का लाउंज बंद …

भोपाल। नशामुक्ति अभियान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कड़ी कार्रवाई के निर्देश के बाद रविवार को प्रदेश भर में जिला पुलिस, आबकारी और नारकोटिक्स विभाग ने मिलकर कार्रवाई की। पूरे प्रदेश में अवैध शराब के 1100 प्रकरण दर्ज किए गए। शराब भी जब्त की गई है। इसके अलावा इंदौर और भोपाल में 40 से ज्यादा स्थानों पर हुक्का लाउंज बंद कराया गया है। इनमें ज्यादातर कार्रवाई शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात की गई। प्रदेश में 100 से अधिक ठिकानों पर दबिश देकर ड्रग्स जब्त की गई और प्रकरण दर्ज किए गए।

उल्लेखनीय है कि भोपाल समेत प्रदेश भर में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का लाउंज को लेकर मीडिया में लगातार खबरें प्रकाशित होने के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान सख्ती से कहा था कि प्रदेश में कहीं भी हुक्का लाउंज नहीं चलना चाहिए। ऐसा हुआ तो उस जिले के पुलिस अधीक्षक और टीआइ जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि नशे की लत युवा पीढ़ी को खोखला कर रही है। इसकी जड़ पर प्रहार करना है। बता दें कि प्रदेश में गांधी जयंती (दो अक्टूबर) से नशामुक्ति अभियान शुरू किया गया है। इसके शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि प्रदेश में नशे का अवैध कारोबार नहीं चलने देंगे।

ग्वालियर में शनिवार रात नशीली चीजों के 50 से ज्यादा तस्करों को पकड़ा गया। दतिया में 400 लीटर शराब और 15 हजार लीटर लाहन नष्ट की गई। शाजापुर में आबकारी अधिनियम के तहत 18, विदिशा में 36, इंदौर में अवैध शराब के 80 और अवैध मादक पदार्थ के 65 प्रकरण, उमरिया में एक किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ, सागर में 310 लीटर अवैध शराब और एक किलो 200 ग्राम गांजा, कटनी में 600 लीटर शराब जब्त कर बेचने और पीने वालों के विरुद्ध 174 और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ दो प्ररकण दर्ज किए गए। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर भी कार्रवाई की गई।

Back to top button