लखनऊ/उत्तरप्रदेश

भाजपा ने पर्दानशीं महिलाओं के पहचान होने के बाद ही मतदान करने को लेकर चुनाव आयोग से की अपील …

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में भाजपा ने पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बगैर मतदान की इजाजत देने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से गुहार लगाई है कि इससे फर्जी मतदान की संभावनाओं को बल मिलेगा।

पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने सोमवार को सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि आज के मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना ही मतदान कराया जा रहा है जिसके कारण बहुत ज्यादा फर्जी मतदान हो रहा है। प्रत्येक पोलिंग पर महिला पुलिस कर्मी अथवा कर्मचारी की नियुक्ति पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए और निष्पक्ष मतदान के लिए जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले भी देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से यह आग्रह कर चुकी है। पर्दानशी महिलाओं की पहचान किए बगैर उन्हें मतदान से तुरंत रोका जाए तथा पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही मतदान की इजाजत दी जाए ताकि फर्जी मतदान रोका जा सके।

गौरतलब है कि नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से लगभग 25 सीटों पर मुस्लिम मतदाता और 20 से अधिक सीटों पर दलित मतदाता हार जीत का फैसला करते हैं।

Back to top button