मध्य प्रदेश

नए शिक्षण सत्र में अभिभावकों पर विशेष दुकान से किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं होगा – सीएम मोहन यादव

भोपाल
 नए शिक्षण सत्र में अभिभावकों पर किसी विशेष दुकान से किताबें और स्कूल यूनिफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं होगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जिला प्रशासन को निर्देश जारी किए हैं। शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में सीएम यादव ने कहा कि जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि कोई अभिभावक परेशान न हो। वे अपनी मर्जी की दुकान से कॉपी-किताब और गणवेश खरीद सकेंगे और किसी विशेष दुकान से इसे खरीदने की बाध्‍यता नहीं होगी। साथ ही उन्‍होंने अपने एक्‍स हैंडल पर निजी विद्यालयों में किताबों व गणवेश के नाम पर हो रही लूट को खत्म करने की बात कही है।

जबलपुर में 11 स्‍कूलों पर हुई कार्रवाई

बता दे कि पिछले दिनों जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दुकान विशेष से कॉपी-किताबें, यूनिफार्म, जूते, टाई, बैग आदि खरीदने का दबाव डालने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की थी। जिला प्रशासन द्वारा मध्यप्रदेश निजी विद्यालय अधिनियम-2017 के तहत 11 और स्कूलों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए गए हैं। जिले में ऐसे स्कूलों की संख्या 60 के पार पहुंच गई है।

 

Back to top button