लखनऊ/उत्तरप्रदेश

गंगा का जलस्तर बढ़ा, उन्नाव में कई गांवों पर मंडरा रहा बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट मोड पर …

लखनऊ। उन्नाव में गंगा नदी का जलस्तर अपने खतरे के निशान तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश के पश्चिम के बांधों से पानी छोड़ने के कारण नदी के पानी में बढ़ोत्तरी हुई है। गुरुवार और शुक्रवार को पानी निचले इलाकों में पहुंचने लगा। दूसरी तरफ लगातार जलस्तर बढ़ने के कारण कानपुर के बैराज का गेट भी खोल दिया गया है।

पिछले चौबीस घंटे में 7 सेंटीमीटर गंगा के पानी में बढ़ोत्तरी हुई  है। यहां नदी का जलस्तर 111.040  तक पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक उन्नाव के शुक्लागंज में नदी की चेतावनी बिंदू 112  जबकि खतरे का निशान 113 मीटर है।

शुक्लागंज में लगातार नदी के बढ़ रहे जल स्तर से बांगरमऊ,  परियर, कोलुहागढ़ा, फेतहपुर चौरासी और गढ़ेवा समेत अन्य गांवों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है। शुक्लांगज के कई घर डूबने के कगार पर हैं।

उन्नाव की डीएम अपूर्वा दुबे ने गंगा के बढ़े जल स्तर का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आदेश किया कि वे कटान को रोकने के लिए यथासंभव प्रयास करें। नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए हर प्रकार से सहायत की जाए।

Back to top button