छत्तीसगढ़

तीसरे चरण के Chhattisgarh की 7 सीटों के लिए आज से नामांकन

रायपुर

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए आज (12 अप्रैल) से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो रही है। प्रत्याशी सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भर सकेंगे। उम्मीदवारों को जानकारी देने के लिए अलग से हेल्प डेस्क काउंटर खोला गया है।

उम्मीदवारों को अन्य जानकारी के लिए निर्वाचन आयोग ने अलग-अलग हेल्प डैक्स काउंटर खोला है। जहां काउंटर पर मौजूद अधिकारी और कर्मचारी उम्मीदवारों को जानकारी देंगे। जो भी उम्मीदवार अपना दस्तावेज प्रस्तुत करने आएंगे उन्हें यह बताया जाएगा की नामांकन फार्म के साथ कौन-कौन से दस्तावेज महत्वपूर्ण है जो जमा करना अनिवार्य है। बतादे कि छत्तीसगढ़ की अब 7 लोकसभा सीटों को लेकर तीसरे चरण में मतदान के लिए नामांकन लिए जा रहे हैं। इन सीटों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा और सरगुजा शामिल है।

नामांकन को लेकर सुरक्षा के इंतजाम

आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। नामांकन शुरू होने के साथ ही प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं। निर्वाचन आयोग के साथ-साथ जिला प्रशासन ने कलेक्ट्रेट के पास बैरिकेड की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही बिलासपुर जिला प्रशासन ने जिस दिन प्रत्याशियों की रैली होगी उस दिन सड़कों में आवाजाही को बंद रखने की बात कही है। गाड़ियों का काफिला और भीड़ को देखते हुए रूट को डाइवर्ट करने का प्लान तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही नामांकन पत्र जमा करने के दौरान उम्मीदवार केवल पांच लोगों के साथ ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे।

छत्तीसगढ़ की इन सभी सात सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने उम्मीदवारों को सिर्फ पांच दिनों का ही समय मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण के मतदान के लिए 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक नामांकन की तिथि निर्धारित की है। इस बीच 13, 14 और 17 अप्रैल को शासकीय अवकाश होने की वजह से नामांकन नहीं लिए जाएंगे। यानी की चुनाव में अपनी उम्मीदवारी प्रस्तुत करने वालों को सिर्फ 5 दोनों का ही समय मिलेगा।

 

Back to top button