छत्तीसगढ़लखनऊ/उत्तरप्रदेश

छत्तीसगढ़ का भगोड़ा सिपाही ने खुद को बताया मृत, सुमित से बन गया मनोज, फिर यूपी पुलिस में हुआ भर्ती, ऐसे हुआ खुलासा…

लखनऊ/रायपुर. एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. छत्तीसगढ़ से भागे सिपाही ने खुद को कागजों पर मृत बता दिया. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर उत्तर प्रदेश पुलिस ज्वॉइन कर लिया. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में सुमित कुमार के नाम से सिपाही में भर्ती हुआ था. इसके बाद यूपी में मनोज कुमार सिंह के नाम से 12वीं की परीक्षा पास की. 12वीं के बाद यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती 2015 में चयनित हुआ था. वह कई साल नौकरी की और जांच होने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. आरोपी पर हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज की गई है.

छत्तीसगढ़ पुलिस के एक भगौड़े सिपाही ने नाम बदलकर हाईस्कूल-इंटर किया. फिर उत्तर प्रदेश पुलिस की सिपाही भर्ती-2015 में चयनित हो गया. कई साल तक नौकरी करता रहा. गोपनीय शिकायत पर जब जांच हुई तो उसका फर्जीवाड़ा खुला. भर्ती बोर्ड की तरफ से मामले में आरोपी पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

पुलिस भर्ती बोर्ड के आलोक जायसवाल की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई थी. एफआईआर के मुताबिक मथुरा के राया थाना क्षेत्र निवासी मनोज कुमार 2015 पुलिस भर्ती में सिपाही के पद पर चयनित हुआ था. 2018 में मथुरा एसएसपी कार्यालय को एक गुमनाम शिकायती पत्र पहुंचा था. जिसमें लिखा गया था कि मनोज कुमार छत्तीसगढ़ पुलिस का भगौड़ा सिपाही है. उसका असली नाम सुमित कुमार शर्मा है.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस में वह इसी नाम से भर्ती हुआ था. वहां से भागने के बाद उसने मनोज कुमार सिंह के नाम से हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं पास की. फिर पुलिस भर्ती में शामिल होकर चयनित हो गया. जब विभागीय जांच हुई तो ये आरोप सही पाया गया. इसी आधार पर कार्रवाई पिछले साल उसकी भर्ती निरस्त कर दी गई.

अब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी ने फर्जीवाड़ा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. छत्तीसगढ़ से भगौड़ा घोषित होने के बाद उसने अपना एक मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया. मतलब कागजों में खुद को ही मार दिया. वहीं कुटुंब रजिस्टर में मनोज कुमार का नाम जोड़ा.

Back to top button