Uncategorized

उत्तराखंड चुनाव 2022: सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड कोई तोड़ पाएगा क्या? कुछ घंटों में चलेगा पता ….

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आ रहे हैं। सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो रही है। इस बीच, अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे नेता क्या 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? इस पर लोगों की नजर रहेगी। वर्ष 1985 में नारायण दत्त तिवारी ने 48,808 वोटों से सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।

देश की आजादी के बाद 17 बार हो चुके विधानसभा चुनाव में 1985 का चुनाव ऐसा था, जब बड़े अंतर से पहाड़ी इलाकों में नेता विजयी रहे। तब तक काशीपुर से चुनाव लड़े दिवंगत पूर्व सीएम नारायण दत्त तिवारी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। इसी चुनाव में खटीमा से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चंद्र 42,528 वोटों से जीते थे। वर्ष 1996 में देहरादून से 40,733 वोटों से भाजपा के हरबंस कपूर चुनाव जीते थे, जो उत्तराखंड में तीसरी और दून में पहली सबसे बड़ी जीत है।

नरेंद्रनगर सीट से 2007 में ओम गोपाल रावत सबसे कम चार वोटों से जीते थे। 1977 में मसूरी से जेएनपी के रंजीत सिंह 42 वोट, 2002 में विकासनगर से नवप्रभात 58 वोट, 1985 में हरिद्वार जिले से कांग्रेस के महावीर राणा 71 वोट, 1967 में रानीखेत से कांग्रेस के सीबी गुप्ता 70 वोट, वर्ष 1952 में रानीखेत उत्तर सीट से एसपी के मदन मोहन 75 वोट से चुनाव जीते थे।

Back to top button