Uncategorized

आज महत्वपूर्ण दिन जब हम संविधान और देश के नागरिकों के प्रति अपने आपको समर्पित करते हैं: गौतम बनर्जी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा 72वॉं गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के मुख्यालय सहित सभी मंडलों पर 72वॉं गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा व पारंपरिक रूप से  मनाया गया। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्र्रम स्थानीय एन.ई.इंस्टीट्यूट मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गौतम बनर्जी थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने रेलवे के आर.पी.एफ. के जवानों, सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं, सेन्ट जॉन्स एम्बुलेंस, एन.सी.सी. एवं स्काउट एण्ड़ गाईड के ट्रुपों द्वारा आकर्षक मार्च- पास्ट की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री गौतम बनर्जी ने उपस्थित लोगो को 72वॉं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होनें कहा कि गणतंत्र दिवस का दिन हम सभी के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है जब हम अपने देश के संविधान एवं देश के नागरिकों के प्रति अपनी जिम्मेदारी के लिए पुनः अपने आपको समर्पित करते है ।भारतीय रेल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का एक विशिष्ट स्थान है। यात्री एवं माल गाड़ियों के परिवहन में हमने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने हेतु निरंतर रुप से कोयला, सीमेंट, आयरन ओर, मिनरल्स, फूड ग्रेन इत्यादि को टाइमली एवं सुरक्षित रुप से पहुचानें की जिम्मेदारी हमने पिछले 18 वर्षो से बखूबी निभाई है । वित्तीय वर्ष 2019-20 में हमनें 170 मिलियन टन लोडिंग एवं 21 हजार करोड़ की ओरिजिनटिंग अर्निंग अर्जित की थी । इस वर्ष कोरोना जैसी ग्लोबल महामारी के दौर में भी हमनें दिसंबर, 2020 तक 130 मिलीयन टन लोडिंग की है, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 5 प्रतिशत अधिक है । विशेष कर इस वर्ष के तीसरे तिमाही में हमनें लगभग 10 मिलीयन टन इंक्रीमेंटल लोडिंग की है जो कि पिछले वर्ष से 23% अधिक है । इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आय की दृष्टि से भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है तथा दिसंबर माह के अंत तक लगभग 12300 करोड़ का राजस्व अर्जित किया है ।
हमारा जोन यात्री सुविधाओं को और अधिक विकसित करने के लिए प्रतिबद्व है । हमारा पूरा प्रयास है कि सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं में निरंतर बढ़ोतरी करें । वर्तमान वित्तीय वर्ष में रेल यात्रियों की सुविधा के लिए 12 स्टेशनों में फुटओवर ब्रिज,13 स्टेशनों में प्लैटफ़ार्म रेसिंग एवं 13 स्टेशनों में प्लैटफ़ार्म एक्सटेंशन का कार्य पूरा किया गया है ।
कोरोना काल की आपदा को अवसर में बदलते हुए हमारे कर्मठ रेल कर्मियों की लगनशीलता एवं अथक प्रयासों की बदौलत इस वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए तेजी से नई लाइन, मल्टीट्रैकिंग, गेज कनवर्ज़न, इलेक्ट्रिफिकेशन एवं ऑटो सिग्नलिंग के कार्य किए जा रहे हैं । इस वित्तीय वर्ष के दिसम्बर माह तक हमने कुल 18 कि.मी. कि.मी. नई लाइन, 46 कि.मी. मल्टीट्रैकिंग, 69 कि.मी. गेज कनवर्ज़न का कार्य सफलतापूर्वक सम्पन्न किया है । इसके साथ ही 75 कि.मी. रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन एवं 17 कि.मी. ऑटो सिग्नलिंग के कार्य भी पूरे किए गए हैं । इन कार्यों के सम्पन्न होने के साथ ही जबलपुर – गोंदिया तथा छिंदवाड़ा – नागपुर के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी स्थापित होने से इन क्षेत्रों में औद्योगिक विकास एवं सामाजिक बदलाव के नए मार्ग खुलेंगे। वर्ष 2019-20 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हमारी रेलवे को रेलमंत्री संकेत एवं दूरसंचार एवं रेलमंत्री सेफ़्टी शील्ड से नवाजा गया है, यह हमारे लिए गौरव की बात है ।
हम सभी को इस बात का गर्व है कि ग्लोबल महामारी कोरोना के दौर में भी हमनें बिना रुके अपने कर्तव्यों को बखूबी निभाया। सम्पूर्ण लॉकडाउन के दौरान भी देश के कोने – कोने में अनाज एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की। पार्सल ट्रेनों ने सभी वर्गों के लोगों को अभूतपूर्व सुविधा प्रदान की । छिंदवाड़ा से 3 किसान रेल का भी परिचालन किया गया । बिजली की अबाध आपूर्ति को बनाए रखने के लिए तापघरों को लगातार कोयला भी पहुंचाया ।इसके साथ ही हमनें माइग्रेंट के लिए चलाई गई श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में खानपान की व्यवस्था को भी सफलतापूर्वक पूरा किया । इस दौरान चलाई गई स्पेशल ट्रेनों में हमारे आरपीएफ़ के जवानों द्वारा दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई । स्काउट एंड गाइड, सिविल डिफेंस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस के हमारे साथियों ने यात्रियों एवं मरीजों की अथक सेवा की ।
हमारे समर्पित रेल कर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा एवं ठोस इरादे ने कोरोना काल की विपदा में नए कीर्तिमान स्थापित किए । इस दौरान हमने न केवल एनाकोंडा, सुपर एनाकोंडा, शेषनाग, सुपर शेषनाग, एवं वासुकी जैसी लाँगहाल मालगाड़ियों का परिचालन किया बल्कि रिकार्ड मेंटेनेंस, सेफ़्टी एवं इनफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है । इस वित्तीय वर्ष में दिसम्बर माह तक 10 मैंड लेवल क्रासिंग को रोड ओवर ब्रिज तथा अंडर ब्रिज का निर्माण कर बंद कर दिया गया है । एसईसीआर के विभिन्न कारखानों एवं एक्ज़ामिनेशन पॉइंट्स में रेकॉर्ड पीओएच एवं आरओएच के कार्यों को संपादित किया गया है ।
स्टाफ वेलफ़ेयर के कार्यों को एसईसीआर में प्राथमिकता दी जा रही है । ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम के विभिन्न माड्यूल अब हमारे कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं । यूजर डिपो माड्यूल के साथ स्टोर मैनेजमेंट में हमनें नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ियों द्वारा भी अनेक खेलों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया गया है । अभी हाल ही में भिलाई में आयोजित स्टेट पावर लिफ्टिंग चैंपियनशीप में हमारी रेलवे की महिला पावर लिफ्टर संतोषी मांझी ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे छत्तीसगढ़ में स्ट्रांग वूमन 2021 का खिताब हासिल किया है । इसी प्रतियोगिता में हमारी रेलवे के खिलाड़ी प्रकाश राव ने भी पावर लिफ्टिंग में स्वर्ण पदक हासिल किया है ।
मैं इस अवसर पर विशेष रूप से सेंट्रल हॉस्पिटल बिलासपुर एवं डिवीज़नल हॉस्पिटल रायपुर के हमारे डाक्टर्स एवं स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े उन सभी कर्मियों को धन्यवाद देता हूँ, जिनकी कोरोनाकाल के दौरान सेवाभाव के साथ किए गए कार्यो की सराहना हम ही नहीं बल्कि रेलवे के बाहर के लोगों द्वारा भी की जा रही है । इसके साथ ही मै हमारे सफाई कर्मियों एवं विभिन्न विभागों के फ्रंट लाइन स्टाफ को भी उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए धन्यवाद देता हूँ । इस कठिन समय में आप सभी के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है । कोविड-19 को खत्म करने के लिए हमारे देश में वैक्सीनेशन की शुरूआत की गई है । हम सभी के लिए यह एक उम्मीद की किरण है कि हम कोरोना की जंग जल्द ही जीत लेंगे । मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि कोविड-19 से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों का पालन करें ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह गरिमापूर्वक सभी मंडलो, फील्ड कार्यालयो एवं वर्कशापों में मनाया गया ।

Back to top button