नई दिल्ली

जो लोकपाल बिल लाने वाले थे, वो आज घोटाले कर रहे हैं; दिल्ली के रामलीला मैदान से अन्ना हजारे व सहयोगियों पर बरसे जेपी नड्डा ….

नई दिल्ली ।  दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को भाजपा का पंच परमेश्वर सम्मेलन हो रहा है। इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अन्ना हजारे के साथ दिल्ली की अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने घोटालों और भ्रष्टाचार में कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के नेताओं और पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बता दें कि, दिल्ली में जल्द ही एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं।

पंच परमेश्वर सम्मेलन में नड्डा ने कहा कि हमारी उत्पत्ति 1950 के दशक में हुई। सारी पार्टियों के आचार-विचार, तौर-तरीके और सोच बदल गई, समाजवादी समाजवादी नहीं रहे, कम्युनिस्ट कम्युनिस्ट नहीं रहे और इंडियन नेशनल कांग्रेस ना इंडियन ना नेशनल ना ही कांग्रेस रह गई, बस भाई बहन की पार्टी बन गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जिसने 1951-52 में कहा था कि एक देश में ‘दो निशान, दो विधान, दो विधान’ नहीं होंगे। हमने कई यात्राएं कींं, लेकिन हमने धारा 370 को कभी नहीं छोड़ा और कहा कि हम इसे खत्म कर देंगे। पीएम मोदी की इच्छा शक्ति से धारा 370 को खत्म किया गया। यह हमारा रिकॉर्ड है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जो राजनीतिक पार्टियां इतनी बड़ी संख्या में जनसभा नहीं कर पाती हैं, उतना हमारे यहां कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हो जाता है। बड़े राजनीतिक दल का दावा करने वाली पार्टियां रामलीला मैदान में जनसभा नहीं कर पाती और BJP का कार्यकर्ता सम्मेलन यहां होता है।

आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में घोटाले पर घोटाला किया है। आज केजरीवाल सरकार, घोटालों की सरकार बन गई है। केजरीवाल तुमने दिल्ली को किया बेहाल, अब तुम्हे दिल्ली से जाना होगा, भाजपा को यहां आना होगा।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल कहते थे कि मैं शराब को बंद करूंगा, शराब बहुत बुरी चीज है, शराब की दुकानें कम करूंगा, लेकिन जब सरकार में बैठे तो एक्साइज पॉलिसी बनाकर दिल्ली के गली-मोहल्ले तक ठेके खोल दिए, घोटाले पर घोटाला किया। ये वही लोग हैं जो लोकपाल बिल लेकर आने वाले थे, आज घोटालों पर घोटाला कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी कमीशन के लिए जानी जाती थी, लेकिन केजरीवाल ने तो उसका भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।

नड्डा ने कहा कि भाजपा में आज लोक सभा में 302 एमपी हैं। राज्य सभा में 92 एमपी हैं, हमारे 1,395 विधायक हैं। देश के 18 राज्यों में एनडीए की सरकार है, जिसमें 12 में पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार है। सेवा भाव, संतुलन, संयम, समन्वय, सकारात्मक, सद्भावना और संवाद के आधार पर भाजपा का कार्यकर्ता समाज की सेवा कर रहा है। हम वो पार्टी हैं जो गांव, गरीब, दलित, वंचित, शोषित, महिला, युवा, किसान को मजबूती प्रदान कर रही है। भाजपा एक वैचारिक पार्टी है, कैडर बेस पार्टी है। हमने कहा पंच परमेश्वर, हर बूथ से पांच कार्यकर्ता आएगा तो ये हमारा पंच परमेश्वर सम्मेलन हो जाता है। जब हम कहते हैं बूथ समिति तो यही संख्या पांच लाख हो जाती है। ये ताकत अगर किसी में है तो वो भाजपा में है।

Back to top button