Uncategorized

भारत और पाकिस्तान के बीच होना चाहिए टी20 विश्व कप मैच : प्रकाश पादुकोण…

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण का मानना ​​है कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के बाद भी दोनों देशों के बीच टी20 विश्व कप के मैच का आयोजन होना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने स्टार महिला शटलर को सुझाव दिया है कि उन्हें ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीतने पर ध्यान देना चाहिए जिसे वह अभी तक नहीं जीत पाई हैं।

आपको बता दें कि दोनों टीमें 24 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेंगे। वहीं उससे पहले लगातार कई विवाद खड़े हो रहे हैं। कई राजनेता इस मुकाबले का विरोध कर रहे हैं। वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इसका जवाब देते हुए कहा है कि ये मुकाबला आईसीसी के नियमानुसार नहीं रद्द किया जा सकता है।

इसी को लेकर प्रकाश पादुकोण ने ‘नेशनल स्पोर्ट्स क्लब ऑफ इंडिया’ में आयोजित एक कार्यक्रम के इतर कहा,‘‘मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि खेलों को राजनीति के साथ नहीं मिलाया जाना चाहिए और इस मैच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। यह मेरी निजी राय है और ऐसा होता है या नहीं इस पर टिप्पणी करने का मैं कोई अधिकार नहीं रखता हूं।’’

उन्होंने ये भी कहा कि, ‘‘अगर आप मेरी निजी राय पूछ रहे हैं तो मुझे लगता है कि मैच का आयोजन होना चाहिए। वे पहले भी कई बार खेल चुके हैं, इसलिए यह अलग नहीं है। वहीं भारत के पहले ऑल इंग्लैंड चैंपियन पादुकोण ने कहा, ‘‘अगर मैं उनकी (सिंधू) जगह होता तो मेरी प्राथमिकता यह खिताब (ऑल इंग्लैंड) जीतना होता। यह एकमात्र खिताब है जिसे वह नहीं जीत पायी है बाकी मुझे लगता है कि उसने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘‘वह सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। उसने प्रत्येक टूर्नामेंट जीता है। ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप। ऑल इंग्लैंड ऐसा है जो उसकी ट्रॉफियों में शामिल नहीं है।’’

 

Back to top button