मध्य प्रदेश

फिर हुई वर्दी कलंकित: थानेदार ने लूटी आबरू, दूसरा राजीनामा के लिए धमकाता रहा, दोनों पर केस दर्ज

पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर होने के बाद दोनों एसआई हो गए फरार

शाजापुर। मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक बार फिर वर्दी के दामन पर दाग लगा है। यहां एक 42 साल की शादीशुदा महिला ने एक पुलिस सब इंस्पेक्टर पर रेप का आरोप लगाया है। यही नहीं महिला का आरोप है कि जब वो आरोपी सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो एक अन्य सब इंस्पेक्टर ने आरोपी को बचाने की कोशिश की और महिला को राजीनामे के लिए डराया-धमकाया। अब पीड़िता की शिकायत पर दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार हो गए हैं।

स्वप्न सिटी कॉलोनी निवासी पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि शाजापुर में उप निरीक्षक के पद पर पदस्थ आजाद सिंह चौधरी करीब 20 साल पहले सिपाही थे। तब महिला अपने पति के साथ राजगढ़ में रहती थी, इसी दौरान आजाद सिंह ने उसके पति से दोस्ती बढ़ाई और घर आने-जाने लगे। साल 2019 में जब आजाद सिंह सुंदरसी पुलिस थाने में पदस्थ थे तो उसे प्यार के जाल में फंसाया और शादी का वादा कर उसके साथ संबंध बनाए। लेकिन, इसके कुछ दिन बाद जब उसने आजाद सिंह को फोन कर शादी करने के लिए कहा तो आजाद सिंह ने उसका नंबर ही ब्लॉक कर दिया। पीड़िता के मुताबिक 15 अक्टूबर 2022 की रात सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह ने दोबारा रेप किया और धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो टीआई बनने के बाद नहीं छोड़ेगा।

पीड़िता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर आजाद सिंह के व्यवहार में आए परिवर्तन और धमकियों से उसे समझ में आ गया कि वह उससे शादी नहीं करेगा। जब वह अपने साथ हुए धोखे की शिकायत दर्ज कराने के लिए शाजापुर थाने पहुंची तो वहां मौजूद एसआई छत्रपाल सिंह ने पहले तो समझाया फिर दबाव बनाया। उसने रेप के बयान न देने के लिए धमकाया। पीड़िता ने बताया कि करीब 4 महीने पहले जब उसके पति को इन सभी बातों का पता चला तो उसने भी घर से निकाल दिया और तब से वह अकेली रह रही है। अब दो दिन पहले 12 फरवरी 2023 को शुजालपुर मंडी थाने में महिला की शिकायत पर दोनों एसआई आजाद सिंह चौधरी और छत्रसाल पवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी सब इंस्पेक्टर फरार हो गए।

Back to top button