नई दिल्ली

ममता बनर्जी पर ‘हमले’ को TMC सांसद ने RSS से जोड़ा, कहा- लगता है ‘निक्कर’ वालों ने ऐसा किया …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर कथित हमले को लेकर सियासी बयानबाजी तेज होना लाजमी है। कल शाम से ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। पहले कांग्रेस ने इसे नंदीग्राम जीतने के लिए नौटंकी करार दिया तो बीजेपी ने भी इसे पब्लिक स्टंट करार दिया है।

टीएमसी नेता मदन मित्रा ने कहा है, ”ऐसा लगता है कि यह अच्छी तरह से प्रशिक्षित लोगों द्वारा किया गया था जो ‘निक्कर’ में प्रशिक्षण लेते हैं। अगर इस प्रकार की घटना किसी अन्य राज्य में होती तो यह एक और गोधरा बन जाता। यह हत्या की कोशिश का मामला था।’

तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ’ब्रायन ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हुए हमले की निंदा की और संकेत दिया कि इस घटना में कहीं-न-कहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) की भूमिका थी। टीएमसी सांसद ने हमले के एक दिन बाद समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से कहा, “इस घटना के जिम्मेदार लोगों को जल्दी से जल्दी से गिरफ्तार किए जाने की जरुरत है।”

यह आरोप लगाते हुए कि हमले में बीजेपी की भूमिका थी, ओ ब्रायन ने कहा, “9 मार्च को चुनाव आयोग ने डीजीपी को बदल दिया। 10 मार्च को सोशल मीडिया पर एक बीजेपी सांसद ने पोस्ट किया कि आप समझ जाएंगे, शाम 5 बजे के बाद क्या होने वाला है और यह शाम 6 बजे ममता दीदी के साथ ऐसी घटना हो गई। हम इन घटनाओं और व्यवहार की निंदा करते हैं और चाहते हैं कि जल्द से जल्द सच्चाई सामने आए।”

आपको बता दें कि बुधवार को ममता बनर्जी नंदीग्राम में चोट लगने के कारण घायल हो गईं। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उन्हें धक्का दे दिया। हालांकि ममता के दावों को प्रत्यक्षदर्शियों ने खारिज कर दिया। 

Back to top button