छत्तीसगढ़बिलासपुर

प्रज्ञा और टिकेश को जोगी कांग्रेस की तरफ से मिला 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि

बिलासपुर। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप करने वाले प्रज्ञा कश्यप और टिकेश वैष्णव को जोगी कांग्रेस की ओर से 50-50 हजार रुपए का चेक भेंटकर प्रोत्साहित किया गया। अमित जोगी ने तो यह भी कहा कि टिकेश के संघर्ष भरी सफलता में उनको उनके पापा स्वर्गीय अजीत जोगी की झलक दिखाई दे रही है।

छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बात लोगों को पसंद आ रही है कि सामाजिक सरोकार में जोगी कांग्रेस अपनी भूमिका बखूबी निभा रही है। कुछ समय पूर्व जब मुख्यमंत्री निवास के सामने एक युवक ने आत्मदाह की कोशिश की तब जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक अमित जोगी ने युवक से अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और उनके पिता को अपने पेंशन निधि से 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी। परिजनों से मुलाकात की और यह भरोसा दिलाया कि आगे भी जरुरत पड़ने पर हम आपकी मदद करेंगे।

दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में हर वर्ष छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत के बदौलत अच्छे अंक अर्जित कर प्रदेश व अपने विद्यालय का नाम रौशन करते हैं। अखबारों व समाचार पोर्टल पर फोटो छप जाता है मगर सीधे प्रोत्साहन देने वाला कोई नहीं होता। सामाजिक कार्यक्रमों में जरुर सामाज की उपलब्धि मानकर सम्मानित किया जाता है। मगर राजनीतिक लोग इससे दूर रहते हैं। जोगी कांग्रेस ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं का न केवल मनोबल बढ़ाया बल्कि आर्थिक सहायता देकर और आगे पढ़ने और मेहनत करने की एक चुनौती दे दी।

प्रज्ञा कश्यप मुंगेली जिला की रहने वाली है। अमित जोगी ने कहा कि जरहागांव में उनका ससुराल है और प्रज्ञा वहीं की बेटी है। इसलिए मुझे स्वभाविक रूप से प्रज्ञा के लिए अपनापन का भाव है और मैं हमेशा मदद करने का प्रयास करूंगा। बारहवीं में टॉप करने वाले टिकेश वैष्णव सामान्य परिवार का छात्र है। अमित जोगी ने कहा कि उनके संघर्ष भरी सफलता में मुझे अपने पापा की झलक दिखाई देती है। जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धरमजीत सिंह, कोटा विधायक डॉ. रेणु जोगी और अमित जोगी ने दोनों के घर जाकर उन्हें 50-50 हजार रुपए का चेक देकर प्रोत्साहित किया। दोनों परिवार के लोग इस प्रोत्साहन से गदगद हैं।

Back to top button