मध्य प्रदेश

भौंरा नदी पर बना पुल तीन फीट धंसा, पुल टूटने से एमपी से राजस्थान का संपर्क टूटा …

गुना. बीते दो दिन हुई तेज बारिश और नदी में बाढ़ आने से बमोरी क्षेत्र के ग्राम भौंरा में बना पुल टूट गया। इससे गुना से राजस्थान का संपर्क टूट गया। आवागमन बंद होने से वाहनों खासकर यात्री वाहनों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर क्षतिग्रस्त पुल को सुधारने के लिए विभाग पानी कम होने का इंतजार कर रहा है। नदी में बाढ़ के चलते पुल का सुधार कार्य नहीं हो पा रहा है।

पुल का एक हिस्सा टूटकर 3 फीट नीचे तक धंस गया है। इससे दोनों ओर का आवागमन थम गया है। सबसे ज्यादा परेशानी यात्री बसों के न निकल पाने से आ रही है। ऐसी हालत में अब बसें गुना से आकर पुल के इसी साइड सवारियों को उतार देती है। फिर सवारी पैदल पुल के उस तरफ जाते हैं। वहां से राजस्थान जाने वाली बसें उन्हें लेकर जाती हैं। इसी तरह राजस्थान की ओर से आने वाली बसें उसी साइड यात्रियों को उतार देती हैं, वे यात्री भी पैदल चलकर इस साइड आते हैं और यहां से गुना साइड की बसों में बैठकर अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। जब तक पुल ठीक नहीं हो जाता तब तक इसी तरह नागरिकों को परेशानी उठानी पड़ेगी।

उल्लेखनीय है कि लगातार और तेज बारिश होने से नदियां उफान पर आ गईं। ऐसे में इन नदियों पर बने पुल-पुलिया डूब गए। कई जगह का संपर्क तहसील व जिला मुख्यालय से टूट गया। जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर ने भौंरा पुल की मरम्मत कराने के आदेश दे दिए हैं। कलेक्टर का कहना है कि गुना-फतेहगढ़ मार्ग पर ग्राम भौंरा स्थित पुलिया के अतिवर्षा के कारण क्षतिग्रस्त होने से मार्ग अवरुद्ध होने की खबर प्राप्त हुई है। संबंधित अधिकारियों को स्थल निरीक्षण के निर्देश दिए गए। भौंरा नदी के पुल की शीघ्र मरम्मत की जाएगी।

Back to top button