छत्तीसगढ़

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्य स्तरीय अवार्ड से धमतरी में सम्मानित हुए बिलासपुर जिले के शिक्षक

धमतरी। 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय सम्मान से जिला बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड से तीन शिक्षक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक चरण दास महंत, शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहापारा कुकदा को डॉ. अम्बेडकर फेलोशिप अवार्ड, श्रीमती चन्द्रिका मिरी, शासकीय उन्नत प्राथमिक शाला धनुहारपारा कुकदा को सावित्री बाई फुले शिक्षा रत्न अवार्ड और श्रीमती रूखमणी सोनी शासकीय प्राथमिक शाला बिटकुला को सावित्री बाई फुले शिक्षा रत्न अवार्ड से भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवार्ड समारोह में लगभग 22 जिलों के लोगों को सम्मानित किया गया।

यह सम्मान प्रतिवर्ष अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य की उपलब्धि के आधार पर प्रशस्ति पत्र, साल और श्रीफल के साथ सम्मानित किया जाता हैं। इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी के प्रांताध्यक्ष आर बंजारे, संरक्षक सुशीला देवी वाल्मिकी एवं 22 जिलों के अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले अवार्डी उपस्थित थे। इस उपलब्धि पर संकुल समन्वयक बसंत जायसवाल सहित क्षेत्र ले लोगों में हर्ष व्याप्त है।

Back to top button