छत्तीसगढ़रायपुर

कोरोना काल मे ऑनलाइन क्लास लेने पर शिक्षक श्रवण साहू को मिला प्रशस्ति पत्र …

राजिम । शासकीय प्राथमिक विद्यालय लखना, संकुल-नवागांव (ल) को कोरोना संकट काल मे भी बच्चों की शिक्षा अनवरत जारी रखने हेतु, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है।

शिक्षक श्रवण कुमार साहू ने इस विषम परिस्थितियों में भी घर मे रहकर गांव के बच्चों को ऑफलाइन शिक्षा दिया। उसी समय पर अपने स्कूल के बच्चों को ऑनलाइन रहकर मोबाईल के माध्यम से शिक्षा दी। उन्होंने बताया कि वह बच्चों को रोचक ढंग से समझाने के लिए सामान्य शिक्षण कौशल के साथ साथ कठपुतली कला व लोकविधा के माध्यम से पढ़ाई जारी रखा।

शिक्षक साहू जी के इस उपलब्धि हेतु शिक्षक दुर्योधन ध्रुव, चंद्रशेखर साहू, सुनीता साहू, विजय कुमार साहू, संकुल समन्वयक नवागांव सहित अनेक इष्टमित्रों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Back to top button