नई दिल्ली

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: अन्नाद्रमुक ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, सीएम पलानीस्वामी इडापड्डी सीट से मैदान में …

नई दिल्ली (पंकज यादव) । तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी अपने गृह जिले सेलम में इडाप्पडी निर्वाचन क्षेत्र से और उपमुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम थेणी जिले में बोदिनायाकनूर से चुनाव लड़ेंगे। वरिष्ठ नेता डी जयकुमार रोयापुरम से और सी वी शनमुगम उत्तरी तमिलनाडु में विल्लुपुरम से चुनावी मुकाबले में उतरेंगे। विधायक एस पी शनमुगनाथन और एस थेनमोझी क्रमश: श्रीवैगुंडम और नीलाकोट्टई सीट से चुनाव लड़ेंगे।

बता दें कि तमिलनाडु की सभी 234 सीटों पर एक चरण में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी। तमिलनाडु में ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और भाजपा गठबंधन का मुकाबला द्रविड़ मुनेत्र कषगम (डीएमके) और कांग्रेस गठबंधन से है। 2016 चुनाव में एआईडीएमके को 134 सीटों पर जीत हासिल हुई थी तो डीएमके ने 89 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस को 8 सीटें मिली थीं।

वहीं, तमिलनाडु में छह अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए द्रमुक ने गुरुवार को अपने सहयोगी विदुथलई चिरूथाइगल काची को छह सीटें आवंटित की है। द्रमुक अध्यक्ष एम. के. स्टालिन और वीसीके प्रमुख थोल तिरूमावलवन के बीच यहां अन्ना अरिवलयम में चुनावी समझौता हुआ।

 

Back to top button