मध्य प्रदेश

कड़ाके की ठंड: स्कूलों की छुट्टी, कुछ जिलों में समय बदला

भोपाल। शीत लहर के चलते मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसके चलते कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित करने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। कई जिलों में कक्षा एक से 8वीं तक की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। वहीं, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इनकी टाइमिंग को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई जा रही है।
शीतलहर के कारण प्रदेश के भोपाल, ग्वालियर, राजगढ़, शाजापुर, रतलाम, इंदौर, विदिशा, शहडोल, जबलपुर, सागर, निवाड़ी, रीवा, भिंड, मुरैना एवं शिवपुरी में कलेक्टर ने शीतलहर के कारण कक्षा एक से कक्षा 8 तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों को दिया गया है। शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित होंगे। अनुमान है कि मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी, जहां शीतलहर के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। स्कूलों की छुट्टी घोषित होगी।

Back to top button