मध्य प्रदेश

कटनी में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए सचिव और उपसरपंच गिरफ्तार

पीएम आवास और मजदूरी दिलवाने के नाम पर मांगे पैसे

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में रिश्वतखोर एक सचिव और उपसरपंच को लोकायुक्त पुलिस ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा है। आरोपी सचिव ब्रजेश गौतम और उपसरपंच कुलदीप तिवारी द्वारा पीएम आवास और मजदूरी की राशि दिलाने की एवज में आवेदक गया प्रसाद लोधी से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे थे। इस पर पीड़ित गया प्रसाद लोधी ने लोकायुक्त एसपी से मुलाकात कर मामले की लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी।

प्राप्त जानकारी अनुसार जबलपुर लोकायुक्त कार्यालय से आई 5 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई करते हुए पानउमरिया थाना क्षेत्र से लगे बस स्टैंड के पास आरोपी सचिव और उपसरपंच को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरवड़े के अनुसार सचिव ब्रजेश गौतम को मुख्य आरोपी तो उपसरपंच कुलदीप तिवारी को सह आरोपी बनाया है। गिरफ्तार करने के बाद दोनों आरोपियों को सिहोरा रेस्ट हाउस ले जाया गया, जहां आगे की कार्रवाई जारी है। दोनों पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी दिलीप झरबड़े, टीआई मंजू तिर्की और टीआई स्वप्निल दास समेत ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल थे। बताया जा रहा है, आरोपी सचिव ब्रजेश गौतम उमरियापान के बरोदा ग्राम पंचायत में पदस्थ है और कुलदीप तिवारी भी उसी पंचायत से उपसरपंच है।

Back to top button