मध्य प्रदेश

भारत जोड़ो यात्रा का पांचवा दिन: आज इंदौर पहुंचेगी यात्रा, नुक्कड़ सभा होगी, कांग्रेस ने की स्वागत की जबरदस्त तैयारी

राहुल गांधी ने राऊ में चलाई बुलेट बाइक, विधायक सहित कांग्रेस नेताओं ने पीछे लगाई दौड़

इंदौर। राहुल गांधी के नेतृत्व में कन्याकुमारी से कश्मीर तक की जा रही भारत जोड़ो यात्रा इस समय मध्य प्रदेश में है। यहां आज रविवार को यात्रा का पांचवां दिन है। पांचवें दिन यात्रा सुबह 6 बजे महू से रवाना हुई, जो राऊ तक पहुंची, जहां यात्रा ने करीब 8 बजे मामाजी के ढाबे पर रुककर टी ब्रेक लिया। राऊ विधायक जीतू पटवारी की विधानसभा क्षेत्र है। टी ब्रेक के बाद राहुल आगे बढ़े तो एक समर्थक ने उन्हें अपनी बुलेट चलाने को कहा, जिस पर राहुल गांधी ने हेलमेट पहना और कुछ दूर तक उस पर सवारी की। राहुल ने जैसे ही बाइक का एक्सीलेटर दबाया गाड़ी फर्राटा भरने लगी। इस पर वहां मौजूद विधायक जीतू पटवारी एवं नेताओं-कार्यकर्ताओं ने पीछे-पीछे दौड़ लगा दी।

राहुल बाइक से ही शिव सिटी पहुंचे, जहां रहने वाली एक छात्रा मान्या से मिले और उन्हें टाफी दी। यात्रा में कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, मीनाक्षी नटराजन आदि नेता हैं। आगे-पीछे मिलाकर करीब 300 मीटर तक भारी भीड़ साथ चल रही है। टी ब्रेक के बाद यात्रा राऊ-इंदौर के बीच अपने पहले पड़ाव राऊ के एयू सिनेमा हाल पहुंची। यहां पर लंच ब्रेक के बाद शाम चार बजे इंदौर के लिए रवाना होगी, जो इंदौर के चमन बाग मैदान पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगी। राऊ के एयू सिनेमा हाल से शाम चार बजे यात्रा इंदौर के लिए रवाना होगी, जो इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाने के सामने से होते हुए चाणक्यपुरी चौराहा, कैसरबाग ब्रिज, चोइथराम मंडी चौराहा, माणिकबाग रोड, कलेक्टर चौराहा, हरसिद्धि मंदिर के पास से गांधी भवन होते हुए राजवाड़ा पहुंचेगी और नुक्कड़ सभा के बाद यात्रा चिमनबाग मैदान पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा।

भारत जोड़ो यात्रा रविवार को महू से शुरू होने से पहले कांग्रेस के नेताओं की सुबह चार बजे से जमावड़ा लगना चालू हो गया। इस दौरान पुलिस ने भी व्यवस्था संभाल ली। सुबह 6 बजे राहुल गांधी ने ईदगाह किशनगंज नाके से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए तैयारियां की गई है। दिन में राहुल गांधी नुक्कड़ सभा में शामिल होंगे। इसके लिए पुख्ता सुरक्षा तैयारियां की गई हैं। इसके लिए नुक्कड़ सभा के करीब दो किमी के दायरे में गाड़ियों को रोक दिया जाएगा। भारत जोड़ो यात्रा में शामिल लोग पैदल ही नुक्कड़ सभा स्थल पर जाएंगे।

यात्रा के मद्देनजर इंदौर की ट्रैफिक व्यवस्था में होगा बदलाव

भारत जोड़ो यात्रा के इंदौर पहुंचने के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सामान्य रखने के लिए दो किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी स्कूल-कॉलेजों के मैदानों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसमें कुल 12 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, जिसमें खालसा कॉलेज, वैष्णव स्कूल, मच्छी बाजार में दरगाह रोड पर एक साइड, सुभाष चौक, शिवाजी मार्केट, महाराजा स्कूल पार्किंग, रिवर साइड रोड, जीपीओ के सामने, जिला कोर्ट के सामने, कोठारी मार्केट, प्रेमसुख टॉकीज और खातीपुरा रोड पर दोनों साइड शामिल हैं। इसके अलावा भारत जोड़ो यात्रा 3 बजे फिर से चलने के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए उपरोक्त मार्ग पर सभी तरह के वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक जिन लोगों को राऊ चौराहा से इंदौर की ओर आना है, वे फोरलेन बाईपास से आ सकेंगे। साथ ही, पश्चिम क्षेत्र में आने वाले लोग राऊ चौराहा से ओवरब्रिज होकर नखराली ढाणी कैट रोड होकर हवा बंगला, फूटी कोठी की तरफ आ सकेंगे। इसी तरह, इंदौर से राऊ, महू की तरफ जाने वाले भी इसी मार्ग का उपयोग कर सकेंगे।

गुजरात में मुकाबला भाजपा-कांग्रेस के बीच
तीसरी पार्टी जमीन पर नहीं : जयराम रमेश

राऊ में यात्रा के ब्रेक के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला, जीतू पटवारी और विशाल पटेल के साथ प्रेस वार्ता ली। जयराम रमेश ने गुजरात चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि गुजरात में दो पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है। तीसरी पार्टी जमीनी स्तर पर वहां नहीं है। गुजरात में इस बार कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, भाजपा से लोग ऊब चुके हैं, वे बदलाव चाहते हैं। कांग्रेस नेताओं के गुजरात छोड़ने वाले सवाल पर उन्होंने उन नेताओं के नाम गिनाए, जो अभी गुजरात में चुनाव प्रचार कर रहे है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश ने कहा कि यात्रा को जबरदस्त सफलता मिल रही है। इसमें उमड़ रही भीड़ से आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। कांग्रेस की इस सफलता पर भाजपा के लोग घबरा रहे हैं, होर्डिंग निकाल रहे हैं, सजावट निकाल रहे हैं। 500 करोड़ खर्च करने के सवाल पर कोई जवाब नहीं देंगे। राहुल गांधी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, गिरिजाघर गये, वे अलग-अलग धर्मों के नुमाइंदों से मिल रहे हैं। यह भारतीय संस्कृति का अंग है।

राजस्थान में नेतृत्व परिवर्तन पर कही यह बात

राजस्थान में वर्तमान में एक बार फिर शुरू हुए गेहलोत-पायलट विवाद पर जयराम रमेश ने कहा कि अशोक गहलोत वरिष्ठ नेता हैं और सचिन पायलट ऊर्जावान हैं। कुछ मतभेद हैं, इस दौरान कुछ बयान अप्रत्याशित थे, व्यक्ति का कोई महत्व नहीं है, आते-जाते हैं। उन्होंने यह बात राजस्थान में नेतृत्व बदलने के सवाल पर कही। उन्होंने कहा वही चुना जाएगा जो कांग्रेस संगठन को मजबूत करेगा। जरूरत पड़ी तो कठोर निर्णय भी लिए जाएंगे।

Back to top button