Uncategorized

कांग्रेस नेता व मीणा महासभा के संस्थापक नाहरसिंह की हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने सर्व समाज ने ट्वीटर पर चलाया हैश टैग अभियान..

जयपुर । अखिल आदीवासी मीणा महासभा के संस्थापक व किसान कांग्रेस मोर्चा राजस्थान के प्रदेश मीडिया प्रभारी नाहरसिंह मीना सलावद की सड़क दुर्घटना में टक्कर मारकर गाड़ी से कुचलकर हत्या करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सर्व समाज की और से ट्वीटर पर हैश टैग#नाहरसिंहकेहत्यारोंकोगिरफ्तार_करो अभियान चलाया गया।

एफडीपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहर सिंह सलावद व मेघराज नारौली ने बताया की नाहरसिंह सलावद उपखण्ड नादौती से लेकर राज्य स्तर पर सर्व समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता करते थे और उनकी मांगों को लेकर संघर्षरत रहते थे। सलावद के अचानक से यूं चले जाने से राज्य भर के सर्व समाज के लोगों को गघरा दुःख है।

अब सभी उनकी मौत की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषी को कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहें है, राज्य भर से उनके समर्थक सहित सर्व समाज के लोगों ने ट्वीटर के माध्यम से राज्य के कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी व प्रदेश प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, पुलिस महानिदेशक राजस्थान, पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर, जिला पुलिस अधीक्षक करौली, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ी लाल मीणा सहित जनप्रतिनिधियों से सलावद के परिवार जनों को न्याय दिलवाने व आरोपी को गिरफ्तार करके कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है।

ट्वीटर अभियान को सफल बनाने में फेसबुक देशी परिवार (एफडीपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन राणौली, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनिल करणपुरा, भुरसिंह मंडेरु, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी मोहर सिंह सलावद, सदस्य मेघराज नारौली डाँग, मोहन सत्तावन, हेमराज एसएसई, हेमराज लालारामपुरा, राकेश बस्सी, मनोज गुरु, नरसी टहलडी, सुरेश बांदीकुई, गुरु अशोक, मनोज टारगेट, बुद्धम महर, राकेश बस्सी, राकेश सांचौली, प्रकाश मंडावत, जीतू सांथा, मनोज सांथा, राधेश्याम चाटा, बलराम पेडवा, धर्मराज, गुल्लाराम, संजय कमालपुरिया, बडौली नरेश, राजेश बौली, ऋषि पाकड़, सतीश सलावद,जवान सिंह मोहचा, श्याम सुंदर बिश्नोई, दिनेश यादव, राजीव चौधरी, पिंटू पहाड़ी, अभिराज मीना, नवल मीणा, परमानन्द गोठवाल, डॉ.महीप जोरवाल, वीरू सत्तावन, हीरा मीणा, कांता मीना, अविनाश मीणा, मनोज कुमार, प्रदीप, रमेश, चंद्र मीना, बत्तीलाल महर, संजय हिंगवा, भरत मीना अगावली सहित हजारों लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।

Back to top button