छत्तीसगढ़

फुटबॉल टूर्नामेंट में सक्ती विजेता और पामगढ़ रहा उपविजेता

पामगढ़ {राजकुमार श्रीवास} । पामगढ़ के मिनी स्टेडियम मैदान में मंगलवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला गया। जिसके सेमीफाइनल मैच में पकरिया और पामगढ़ के मध्य मैच खेला गया। जिसमें पामगढ़ ने पकरिया को  8 – 3 से हराया। इस तरह से पामगढ़ की टीम फाइनल में जगह बनाई।

एक तरफ से पामगढ़ की टीम फाइनल में जगह बना लिया और दूसरे तरफ सक्ति फ़्लोरा ने फाइनल में जगह बना लिया। फाइनल मुकाबले में सक्ति और पामगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें सक्ती की टीम ने पामगढ़ की टीम को हराते हुए शानदार जीत दर्ज किया।

पामगढ़ मिनी स्टेडियम में 3 दिवसीय ओपन फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि इंदु बंजारे विधायक पामगढ़, दुजराम बौद्ध पूर्व विधायक पामगढ़, उत्तम भारद्वाज, ध्वजाराम यादव, विभीषण पात्रे, कृष्ण रात्रे, भोला थवाईत, रोहित रत्नाकर, रामभरोस निराला, शिखर कौशिक, रवि अग्रवाल अतिथियों के द्वारा विजेता टीम सक्ती फ़्लोरा को ट्राफी और 10 हजार नकद पुरुस्कार दिया गया। उपविजेता रही पामगढ़ टीम ने ट्राफी और 5000 नकद पुरुस्कार दिया गया। सेमीफाइनल में कम गोल से हारने के कारण पकरिया टीम को तीसरा पुरस्कार के रूप में ट्राफी और सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

गोल्डन बूट का अवार्ड सक्ती फ़्लोरा टीम के प्रदीप को मिला, गोल्डन बाल का अवार्ड सक्ति फ़्लोरा टीम के जगदीश को दिया गया। बेस्ट सुरक्षा पंक्ति का अवार्ड पामगढ़ टीम से देवेन्द्र यादव को दिया गया। मेन ऑफ द सीरीज का अवार्ड पामगढ़ टीम के ज्ञान खरे को मिला। बेस्ट फारवर्ड पेलेयर का अवार्ड पामगढ़ टीम के परमजीत बंजारे को दिया गया।

आयोजन समिति में राजेन्द्र कौशिक, टीके सरकार, देवेन्द्र यादव, सनोद कुर्रे, ज्ञान खरे, परमजीत, मनीष कश्यप, धीरेन्द्र, दिनेश यादव, जगदीप अनंत का योगदान रहा। विशेष सहयोग चैतन्य कालेज, विद्या निकेतन, शिवम एचपी गैस, अमर ट्रेडर्स, साची मेंस का अहम योगदान रहा।

Back to top button