मध्य प्रदेश

कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव: भोपाल-इंदौर हाइवे पर 17 किलोमीटर लंबा जाम, 2 लाख लोग महोत्सव में पहुंचे, लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव

सीहोर. मध्यप्रदेश में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सीहोर स्थित कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है। 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष महोत्सव चलेगा। अब तक करीब 2 लाख लोग इस महोत्सव में शामिल होने सीहोर पहुंचे हैं। भीड़ इतनी है कि पैदल चलना तक मुश्किल है। यहां रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने से एक दिन पहले ही जुटी भीड़ के आगे प्रशासन की सांसे फूल गई। पहले दिन महोत्सव के शुरू होते ही भोपाल इंदौर हाइवे पर करीबन 17 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस महोत्सव में शामिल होने दूर—दूर से लोग पहुंचे है।

लोगों की एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी

हालत यह है कि महोत्सव के एक दिन पहले यानि कि बुधवार को यहां इतनी भीड़ पहुंच गई कि प्रशासन के इंतजाम महोत्सव शुरू होने से पहले ही नाकाफी और असफल साबित हो गया। आलम यह रहा कि एक रुद्राक्ष की चाह लिए पहुंचे लोगों की एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी थी। इस कतार में 2 लाख से ज्यादा लोग लगे हुए थे। वहीं बड़ी संख्या में बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे बीमार हो गए, कुछ बेहोश होकर गिर गए। शाम 5 बजे तक यहां के प्राथमिक उपचार केंद्रों में 2 हजार से ज्यादा लोग पहुंच बीमार होकर इलाज कराने पहुंचे।

70 एकड़ में पांच स्थानों पर पार्किंग बनाई गई

इस महोत्सव के लिए 70 एकड़ में पांच स्थानों पर पार्किंग बनाई गई है। उसके बावजूद पार्किंग बुधवार को ही फुल हो गई फिर लोगों ने आसपास के ग्रामीण इलाकों में वाहन खड़े करने शुरू कर दिए, बताया जा रहा है कि गुरुवार को महोत्सव शुरू होने के बाद भोपाल-इंदौर मार्ग पर करीबन 17 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है। रुद्राक्ष बांटने वाली समिति से कहा कि एक दिन पहले रुद्राक्ष बांटना शुरू किया तब जाकर भीड़ संभाली जा सकती है। रुद्राक्ष का वितरण तय समय से एक दिन पहले शुरू भी हुआ, लेकिन इतनी भीड़ को संभालने के लिए लगाई गई व्यवस्था नाकाफी दिखी।

Back to top button