मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान प्रदेश भर के करीब 6 हजार डॉक्टर्स ने की हड़ताल

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक हुए हड़ताल में शामिल

भोपाल. मध्यप्रदेश शासकीय एवं स्वशासी चिकित्सक महासंघ के आह्वान पर 16 फरवरी, गुरुवार को बड़े तादाद में डॉक्टरों ने काम बंद हड़ताल किया। हड़ताल में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, नर्मदापुरम से लेकर प्रदेश के कई जिलों में ओपीडी सुविधा बंद रही। बता दें कि अपनी मांगों को लेकर शासकीय अस्पतालो मे सुबह 9 से 11 बजे तक ओपीडी बंद रखी गई। जिसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

पुरानी पेंशन बहाली और मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलंदाजी बंद करने की मांग

प्रदेश भर के करीब 6 हजार डॉक्टर्स ने करीब दो घंटे काम बंद रखा। इसमें भोपाल के करीब 500 डॉक्टर्स शामिल रहे। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जिला चिकित्सालय, सिविल हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी हड़ताल में शामिल रहे। भोपाल में हमीदिया, काटजू जेपी सहित कई अस्पतालों के डॉक्टर्स पर हड़ताल का असर दिखाई दिया। इससे पहले 15 फरवरी को डॉक्टर्स ने हाथ पर काली पट्‌टी बांधकर विरोध दर्ज किया था। महासंघ के प्रमुख्य संयोजक डॉ. राकेश मालवीय ने बताया कि सभी डॉक्टर्स धीरे—धीरे करके आ रहे हैं। यह हड़ताल सिर्फ दो घंटे की थी। बता दें कि महासंघ डीएसीपी लागू करने, पुरानी पेंशन बहाली और मेडिकल वर्क में अधिकारियों की दखलंदाजी बंद करने की मांग लंबे समय से कर रहा है।

 

 

Back to top button